Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर ने बताया कि 5 साल से एक ही ट्रैक पैंट पहन रहे हैं सैफ अली खान, छेद वाली टी-शर्ट का भी किया खुलासा

करीना कपूर ने बताया कि 5 साल से एक ही ट्रैक पैंट पहन रहे हैं सैफ अली खान, छेद वाली टी-शर्ट का भी किया खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड की फेमस जोड़ी सैफ और करीना के निजी जीवन की कुछ मज़ेदार बातें सामने आई है। करीना कपूर खान ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पति सैफ अली खान की पोल खोलीं जिसमे उन्होंने बताया की सैफ तब तक शॉपिंग करने के लिए नही निकलते हैं जब तक करीना उन्हें नहीं टोकती। सैफ […]

Advertisement
Kareena Kapoor & Saif Ali Khan
  • April 6, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड की फेमस जोड़ी सैफ और करीना के निजी जीवन की कुछ मज़ेदार बातें सामने आई है। करीना कपूर खान ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पति सैफ अली खान की पोल खोलीं जिसमे उन्होंने बताया की सैफ तब तक शॉपिंग करने के लिए नही निकलते हैं जब तक करीना उन्हें नहीं टोकती।

सैफ अली खान अक्सर पहनते है पुराने कपड़े

हाल ही में हुए पिंकविला के एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपने पति के फैशन स्टाइल के बारे में बहुत सी बाते बताई हैं। करीना कपूर जितनी ही स्टाइलिश और हमेशा ट्रेंड को फॉलो करने वाली हैं वहीं सैफ को इन सबसे उतना फर्क नहीं पड़ता है। इंटरव्यू में करीना ने बताया कि वह तक़रीबन 5 साल से अपने ट्रैक पैन्ट्स का इस्तेमाल कर रहे है इतना ही नहीं जनाब कभी-कभी इतनी पुरानी टी-शर्ट्स पहन लेते है जिसमें छेद देखने को मिल जाता है।

सैफ को स्टाइल करना है मुश्किल

करीना ने प्रकाशन के साथ पहले की बातचीत में कहा था कि कैसे “कोई भी सैफ को स्टाइल नहीं कर सकता” क्योंकि वह “स्वाभाविक रूप से स्टाइलिश” है। उन्होंने कहा, ‘सैफ को कोई स्टाइल नहीं कर सकता, क्योंकि वो हमेशा स्टाइलिस्ट के बताये हुए बातों का उल्टा ही करते हैं ,वह स्वाभाविक रूप से स्टाइलिश हैं। चाहे वह कपड़ों में हो, या इंटीरियर डिजाइन में, या भोजन, किताबों, या जगहों में करीना के मुताबिक सैफ का यह गुण है।

जल्द ही बड़े पर्दे पर दिख सकती हैं करीना

फिल्मों की बात करें तो करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंग चड्ढा में नजर आई थीं। अब, उनकी कुछ फिल्में हैं आने वाली जिनमें तब्बू और कृति सैनन के साथ – द क्रू और सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स जिसमे जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी शामिल हैं शामिल हैं। जबकि सैफ अली खान जल्द ही ओम राउत की आदिपुरुष में प्रभास और कृति सैनन के साथ दिखाई देंगे। 16 जून को रिलीज होने वाली फिल्म में सैफ विरोधी लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 

Brahmastra 2:अयान मुखर्जी ने सीक्वल और पार्ट 3 की योजना का किया खुलासा, जानें रिलीज की तारीखें

Bholaa Box Office : राम नवमी के अवसर पर हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म रिलीज़, चारों ओर हैं चर्चे

Advertisement