बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज दुनियाभर में हैलोवीन सेलिब्रेट किया जा रहा है. कोई बड़ा और या बच्चा लेकिन यह साल का वह दिन है जब हर कोई अपने मन से भूत प्रेतों का डर निकालकर खुद भूत जैसे लुक पाने के लिए काफी मेहनत करता है. ऐसे में हैलोवीन के मौके पर बॉलीवुड स्टार किड्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूल अली खान जब भूत वाली वाली टी शर्ट पहनकर बाहर आए तो कैमरों ने उन्हें घेर लिया.
गौरतलब है कि मॉन्स्टर प्रिंट हैलोवीन स्पेशल टी शर्ट में छोटे नवाब डरावने तो नहीं लेकिन क्यूट जरूर नजर आए. तैमूर ने कैमरा के सामने पोज भी दिए. लेकिन सिर्फ तैमूह ही नहीं बल्कि उनकी कजिन बहन और सोहा अली खान कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने भी हैलोवीन को लेकर स्पेशल तैयारियां की हैं. दरअसल इनाया की मम्मी सोहा अली खान ने इनाया का हैलोवीन लुक का फोटो शेयर किया है जिसमें इनाया बेहद क्यूट भूत बनी हुई नजर आईं हैं.
बता दें कि सैफ अली खान के बेटे तैमूर की कई दिनों बाद कोई तस्वीर मीडिया के सामने आई है. कुछ समय पहले तैमूर के पापा सैफ ने पपराजी से विनती की थी कि वे तैमूर अली खान की तस्वीरें ना लें. जिसके बाद मीडिया से खबरें आईं थी कि अब तैमूर अली खान की नई तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी. इस बात की वजह से तैमूर के लाखों फैंस भी काफी मायूस थे. ऐसे में तैमूर की हैलोवीन स्पेशल नई तस्वीरें देखकर उनके फैंस को जरूर खुशी मिलेगी.
Halloween Make-Up Look 2018: हैलोवीन फेस्टिवल पर देखिए ये कुछ आसान और बेहतरीन मेकअप
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…