Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan-Inaaya Naumi Kemmu Halloween Photos: बॉलीवुड स्टार किड्स पर हैलोवीन का जादू, तैमूर अली खान बने मॉन्स्टर तो क्यूट भूत लगीं इनाया

Taimur Ali Khan-Inaaya Naumi Kemmu Halloween Photos: बॉलीवुड स्टार किड्स पर हैलोवीन का जादू, तैमूर अली खान बने मॉन्स्टर तो क्यूट भूत लगीं इनाया

Taimur Ali Khan-Inaaya Naumi Kemmu Halloween Photos: दुनियाभर में जब हैलोवीन सेलिब्रेट किया जा रहा है तो बॉलीवुड स्टार किड्स कैसे पीछे रह सकते हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान हैलोवीन स्पेशल मॉन्स्टर प्रिंट टी शर्ट में नजर आए हैं तो उनकी बहन और कुणाल खेमू- सोहा अली खान की बेटी इनाया घोस्ट ड्रेस पहनकर बेहद क्यूट भूत लग रही हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan and Inaaya Naumi Kemmu Halloween Photos
  • October 31, 2018 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज दुनियाभर में हैलोवीन सेलिब्रेट किया जा रहा है. कोई बड़ा और या बच्चा लेकिन यह साल का वह दिन है जब हर कोई अपने मन से भूत प्रेतों का डर निकालकर खुद भूत जैसे लुक पाने के लिए काफी मेहनत करता है. ऐसे में हैलोवीन के मौके पर बॉलीवुड स्टार किड्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूल अली खान जब भूत वाली वाली टी शर्ट पहनकर बाहर आए तो कैमरों ने उन्हें घेर लिया.

गौरतलब है कि मॉन्स्टर प्रिंट हैलोवीन स्पेशल टी शर्ट में छोटे नवाब डरावने तो नहीं लेकिन क्यूट जरूर नजर आए. तैमूर ने कैमरा के सामने पोज भी दिए. लेकिन सिर्फ तैमूह ही नहीं बल्कि उनकी कजिन बहन और सोहा अली खान कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने भी हैलोवीन को लेकर स्पेशल तैयारियां की हैं. दरअसल इनाया की मम्मी सोहा अली खान ने इनाया का हैलोवीन लुक का फोटो शेयर किया है जिसमें इनाया बेहद क्यूट भूत बनी हुई नजर आईं हैं.

https://www.instagram.com/p/BpmLuTMDHbA/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BploKK2BF4W/?utm_source=ig_embed

बता दें कि सैफ अली खान के बेटे तैमूर की कई दिनों बाद कोई तस्वीर मीडिया के सामने आई है. कुछ समय पहले तैमूर के पापा सैफ ने पपराजी से विनती की थी कि वे तैमूर अली खान की तस्वीरें ना लें. जिसके बाद मीडिया से खबरें आईं थी कि अब तैमूर अली खान की नई तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी. इस बात की वजह से तैमूर के लाखों फैंस भी काफी मायूस थे. ऐसे में तैमूर की हैलोवीन स्पेशल नई तस्वीरें देखकर उनके फैंस को जरूर खुशी मिलेगी.

Halloween Make-Up Look 2018: हैलोवीन फेस्टिवल पर देखिए ये कुछ आसान और बेहतरीन मेकअप

Bollywood Stars Halloween 2018 Photos: प्रीति जिंटा, सोनम कपूर, एमी जैक्सन से लेकर इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मनाया हेलोवीन फेस्टिवल, देखिए इनकी डरावनी तस्वीरें

 

Tags

Advertisement