Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर ने इस एक्ट्रेस को सरेआम मारा थप्पड़ और कहा काली बिल्ली

करीना कपूर ने इस एक्ट्रेस को सरेआम मारा थप्पड़ और कहा काली बिल्ली

करीना और बिपाशा के बारे में यह भी कहा जाता है कि उनके बीच झगड़ा डिजाइनर विक्रम फडनीस की वजह से हुआ था. डिज़ाइनर ने करीना से सलाह लिए बिना ही फिल्म में बिपाशा की ड्रेस डिजाइन कर दी थी.

Advertisement
  • December 4, 2024 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में एक दूसरे की तारीफ या आलोचना करना आम बात है, लेकिन जब ये आलोचना कैटफाइट में तब्दील होकर सबके सामने आ जाए तो सेलेब्स के लिए जवाब देना मुश्किल हो जाता है. बॉलीवुड में कई बार अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट देखने को मिली है. कभी किसी रोल के लिए तो कभी किसी हीरो के लिए. आपको बता दें कि करीना ने अपनी को-एक्ट्रेस को सेट पर सरेआम थप्पड़ मारा था.

फिल्म अजनबी रिलीज हुई थी

साल 2001 की बात है जब अक्षय कुमार, बिपाशा बसु और करीना कपूर की फिल्म अजनबी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में थे. अजनबी में बिपाशा बसु और अक्षय कुमार के कुछ अंतरंग दृश्य थे, जो उस समय चर्चा का विषय बने थे. हर किसी की जुबान पर बिपाशा का ही नाम था, भले ही फिल्म में करीना भी थीं. कहा जाता है कि इस वजह से करीना खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थीं।

इस एक्ट्रेस को मारा थप्पड़

करीना और बिपाशा के बारे में यह भी कहा जाता है कि उनके बीच झगड़ा डिजाइनर विक्रम फडनीस की वजह से हुआ था. डिज़ाइनर ने करीना से सलाह लिए बिना ही फिल्म में बिपाशा की ड्रेस डिजाइन कर दी थी. कहा जाता है कि इसी वजह से करीना नाराज थीं. इस मुद्दे पर सेट पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और करीना ने गुस्से में सबके सामने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया और उन्हें काली बिल्ली भी कह दिया. यह मामला उस दौरान काफी चर्चा में रहा था।

इस हरकत को बताया बचकाना

इसके बाद साल 2001 में बिपाशा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर बात की. बिपाशा ने कहा कि करीना ने राई का पहाड़ बना दिया है. उन्होंने बेबो की इस हरकत को बचकाना बताया और कहा कि वह भविष्य में कभी करीना के साथ काम नहीं करेंगी. वहीं करीना ने कहा कि बिपाशा को जो भी प्रसिद्धि मिली है वह सेट पर हुई इस लड़ाई की वजह से है।

Also read…

पुलिस ने लापता कॉमेडियन को ढूंढ निकाला, जानें सुनील पाल का लेटेस्ट अपडेट

Advertisement