Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर की है दिली इच्छा, बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड में नहीं बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में रखें कदम

करीना कपूर की है दिली इच्छा, बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड में नहीं बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में रखें कदम

करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान अक्सर अपनी क्यूट फोटो और वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. करीना कपूर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में तैमूर के करियर को लेकर बात की. करीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि तैमूर बड़े होकर क्रिकेटर बनें.

Advertisement
kareena kapoor son taimur
  • April 11, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर इंडस्ट्री के फेमस किड्स में से एक हैं. तैमूर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो की वजह से छाए रहते हैं. अभी से तैमूर के सोशल मीडिया पर कई फैंस क्लब हैं जिन्हें उनके फैंस ऑपरेट करते हैं. कपूर खानदान और पटौदी खानदार में दोनों परिवारों में ज्यादातर लोगों ने अभिनय की दुनिया में अपना करियर सवांरा हैं. ऐसे में तूमैर के फैंस को लगता है कि तूमैर भी बड़े होकर शानदार अभिनेता व मॉडल बनें. लेकिन उनके करियर के सवालों का जवाब देते हुए बताया करीना कपूर ने बताया कि वो किस दिशा में अपने बेटे को दिखती हैं.

करीना कपूर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा कि तैमूर के करियर के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. ये तैमूर का निर्णय होगा कि वो किस फील्ड को अपने करियर के लिए चुनते हैं लेकिन हां, मैं चाहूंगी कि तैमूर क्रिकेटर बनें. करीना ने अपनी दिल की बात जाहिर करते हुए सभी के सामने इस बात को स्वीकार किया कि वो अपने लाडले को क्रिकेट फील्ड में देखना चाहती हैं. बता दें सैफ अली खान के पिता मंसूर अली पटौदी नामी क्रिकेटर थे. अब देखना ये होगा कि बड़े होकर तैमूर खान क्या अपने दादा की तरह क्रिकेटर बनते हैं या फिर अन्य सदस्यों की तरह अभिनेता. गौरतलब है कि हाल में ही शाहरुख खान ने भी अबराम के करियर को लेकर कहा था कि वो चाहते हैं कि अबराम फुटबॉल बहुत अच्छा खेलते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि अबराम बड़े होकर भारत के लिए हॉकी खेलें.

आयरन मैन मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से की सगाई

निया शर्मा की इस फोटो पर मिले भद्दे कमेंट, यूजर्स ने कहा  क्या आप बनना चाहती हैं भारत की सनी ल‍ियोनी

 

Tags

Advertisement