Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Saif Ali Khan on Holiday Photos: बेटे तैमूर संग स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं करीना कपूर और सैफ अली खान, देखिऐ तस्वीरें

Kareena Kapoor Saif Ali Khan on Holiday Photos: बेटे तैमूर संग स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं करीना कपूर और सैफ अली खान, देखिऐ तस्वीरें

Kareena Kapoor Saif Ali Khan on Holiday Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर और सैफ अली खान बेटे तैमूर संग स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है.

Advertisement
Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Saif Kareena, Saif Kareena pictures, Saif Kareena Taimur pictures, Saif Kareena Taimur, Taimur Ali Khan, Taimur Ali Khan pictures, Kareena Kapoor Saif Ali Khan on Holiday, Switzerland, Bollywood stars, Bollywood, Kareena Kapoor and Saif Ali Khan,
  • December 30, 2018 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. ये दोनों बर्फ की चादर से ढ़के गस्ताद में स्लेजिंग करके बर्त का मजा ले रहे है. जिलका तस्वीरें हम पहले भी देख चुके हैं. इन तस्वीरों में सैफ और करीना के अलावा छोटे नवाब यानी तैमूर के एक्सप्रेशन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तैमूर का मासूम सा चेहरा वाकई इन तस्वीरों की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

हाल ही में करीना कपूर अली सैफ अली खान की बेटे तैमूर के साथ एक फोटो सामने आयी है. जिसमें वे गस्ताद के बर्फिले मैदान पर मजे करते नजर आ रहे हैं, आप तस्वीर में देख सकते हैं कि सैफ और करीना कितने खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं तैमूर के एक्सप्रेशन अपने मम्मी पापा से बिल्कुल ही अलग जा रहे हैं. नन्हा तैमूर फोटो में एक दम अलग और प्यारा नजर आ रहा है. इसके अलावा देख सकते हैं कि करीना येलो कलर की जैकेट में काफी सुंदर लग रही है तो वहीं सैफ भी ब्लैक जैकेट और चश्मे में कमाल के दिख रहे हैं. साथ ही छोटे नवाब तैमूर भी अपने पापा की तरह ब्लैक कलर का जैकेट में काफी क्यूट नजर आ रहे है.

https://www.instagram.com/p/Br-omO-HWWR/

https://www.instagram.com/p/Br8BpWJHJFD/

बता दे कि सैफ का परिवार गस्ताद की सैर के लिए हर साल यहां आते हैं. दिसंबर का महीना में नन्हें तैमूर के लिए छुट्टियों भरा रहा है. क्योंकि हाल ही में तैमूर दक्षिण अफ्रीका में अपना जन्मदिन मनाने गये थे. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जो जाहिर तौर पर हमेशा की तरह बेहद प्यारी थी.

Priyanka Chopra Nick Jonas on Honeymoon Photo: स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने पहुंचे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Kriti Sanon 2018 Journey Video: कृति सेनन ने शेयर की इस साल के यादगार पलों की वीडियो, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

Tags

Advertisement