Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kareena Kapoor on Taimur Ali Khan Outfits: करीना कपूर ने बताया, सैफ के नवाब तैमूर अली खान के लिए कौन खरीदता है कपड़े ?

kareena Kapoor on Taimur Ali Khan Outfits: करीना कपूर ने बताया, सैफ के नवाब तैमूर अली खान के लिए कौन खरीदता है कपड़े ?

kareena Kapoor on Taimur Ali Khan Outfits: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान किसी सेलिब्रिटी से कम फेमस नहीं है. जो तैमूर पहनते हैं वो बच्चों का फैशन स्टेटमेंट बन जाता है. ऐसे में उनकी मां करीना कपूर ने तैमूर अली खान के कपड़ों को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि तैमूर के लिए कौन शॉपिंग करता है.

Advertisement
kareena Kapoor on Taimur Ali Khan
  • January 28, 2019 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हमेशा कूल अंदाज में नजर आने तैमूर अली खान बेशक अभी बच्चे हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर इतने फेमस हैं कि जहां जाते हैं, उनके फैन्स और मीडिया के कैमरे उनके पीछे पहुंच जाते हैं. कभी हंसते, कभी खेलते तो कभी नाराज दिखते छोटे नवाब तैमूर की मम्मी करीना उनके कूल ड्रेसिंग सेंस को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि तैमूर के लिए कौन शॉपिंग करता है.

छोटे नवाब की ड्रेसिंग को लेकर करीना कपूर कहती हैं कि अभी तैमूर पैसे नहीं कमाता है और उसके परिजनों को उसकी अच्छी पोशाक खरीदने के लिए काफी ज्यादा हार्डवर्क करना पड़ता है. करीना कपूर ने आगे कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें कभी ब्रांडेड कपड़े नहीं दिलाए, जब तक वे खुद नहीं कमाने लगी थीं.

करीना कपूर ने बताया कि यह तैमूर की मर्जी होगी कि वह आगे क्या पहनेगा. लेकिन अभी वो जो पहनता है, उसे उसके माता-पिता खरीदकर देते हैं, जो काफी सिंपल कपड़े होते हैं. करीना कपूर ने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता तैमूर की ड्रेस को फैशन स्टेटमेंट क्यों मान लिया जाता है जबकि वो हमेशा नोर्मल पैंट्स और टी शर्ट्स पहनता है.

बता दें कि अगर स्टारकिड्स में लोकप्रियता कि बात करें तो तैमूर ने शाहरुख खान के बेटे अबराम और करण जौहर के रुही और यश को भी पीछे छोड़ दिया है. अक्सर तैमूर कुल लुक में अपने पेरेंट्स और केयर टेकर के साथ नजर आते हैं, जहां कई बार वे फोटो खिंचाने के लिए फोटोग्राफर्स को शानदार पोज भी देते हैं. 

Taimur Ali Khan Photo: पापा सैफ अली खान के साथ बहस करते नजर आए नन्हे तैमूर अली खान

Taimur Ali Khan Photo: रेड टीशर्ट में बेहद क्यूट लग रहे हैं करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान, देखें फोटो

Tags

Advertisement