Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Magzine Cover Photoshoot: ब्रिटिश मैग्जीन कवर के लिए करीना कपूर का हॉट फोटोशूट, रॉयल लुक में दिखा हुस्न का जलवा

Kareena Kapoor Magzine Cover Photoshoot: ब्रिटिश मैग्जीन कवर के लिए करीना कपूर का हॉट फोटोशूट, रॉयल लुक में दिखा हुस्न का जलवा

Kareena Kapoor Magzine Cover Photoshoot: करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में इरफान के साथ नजर आएंगी. हाल ही में बेबो ने ब्रिटिश मैग्जीन कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है. फोटोशूट से बेबो की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं. सामने आई फोटो में करीना पिंक लहंगे में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

Advertisement
Kareena Kapoor Magzine Cover Photoshoot
  • August 1, 2019 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बी टाउन का फैशन आइकन माना जाता है. हाल ही में करीना ने यूके के लग्जरी प्रिंट और साउथ एशियन दूल्हा-दुल्हन के लिए डिजिटल पब्लिकेशन खुश के कवर के लिए फोटो शूट करवाया है. जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं. सामने आई फोटो में करीना रिम्पल और हरप्रीत नरुला के लंहगे में बेहद खूबसूरत लग रही है.

फोटो में करीना पिंक कलर के लंहगे में ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. करीना ने लंहगे के साथ डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ है. इश गेट अप में उन्होंने सिर्फ नेकलेस पहना हुआ है. करीना ने इस लुक को आई मेक अप, न्यूड लिपस्टिक और पोनी टेल के साथ पूरा किया है. सोशल मीडिया पर करीना के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.  रिम्पल और हरप्रीत नरुला ने फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण के कॉस्टयूम को डिजाइन किया था. फिल्म में घूमर गाने में दीपिका पादुकोण के डांस के साथ-साथ उनके मैरून लहंगे की भी चर्चा हर तरफ हुई थी.

https://www.instagram.com/p/B0n8FebjHtA/

https://www.instagram.com/p/B0oDncTFmvf/

https://www.instagram.com/p/B0n70yHjJrf/

https://www.instagram.com/p/B0l7yzLj27c/

https://www.instagram.com/p/B0npyn7FmB1/

वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें को वे फिलहाल डांसिंग रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस की जज हैं. इसके अलावा करीना अपनी इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी. अंग्रेजी मीडियम हिंदी मीडियम फिल्म का सीक्वल है. इससे पहले करीना वीरे दी वेडिंग में दिखाई दी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर. स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी मुख्य भूमिका में थी.

https://www.instagram.com/p/B0oIuElhE8P/

https://www.instagram.com/p/B0oIdrqBX89/

https://www.instagram.com/p/B0Vfpj8lT8F/

Hrithik Roshan Deepika Padukone Movie Ramayana: फिल्म रामायण में राम-सीता का किरदार निभा सकते हैं दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन!

Saif Ali Khan On Love Aaj Kal 2: लव आजकल के 10 साल पूरे होने पर सैफ अली खान ने बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 2 को लेकर कही ये खास बात

Tags

Advertisement