Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan Cute Photo: खेलने के साथ साथ पेंटिंग का भी शौक रखते हैं तैमूर अली खान, यकीन ना हो तो देखें ये तस्वीर

Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan Cute Photo: खेलने के साथ साथ पेंटिंग का भी शौक रखते हैं तैमूर अली खान, यकीन ना हो तो देखें ये तस्वीर

Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan Cute Photo: हाल ही में करीना कपूर खान बेटे तैमूर अली खान को पिक करने स्कूल पहुंची. जहां, तैमूर के हाथ में एक पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बनी. तैमूर अली खान के हाथ में एक ड्राइंग है जिसमें सूरज की पेंटिंग बनी हुई है. जो तैमूर अली खान ने स्कूल में बनाई है.

Advertisement
  • April 5, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में स्टार किड्स में से सबसे ज्यादा क्यूट और पसंद किए जाने वाला बच्चा करीना कपूर खान और सैफ अली खान के साहबजादे तैमूर अली खान है. तैमूर अली खान अक्सर खबरों में छाया रहता है. उसकी हर छोटी-बड़ी चीजों पर मीडिया की नजर रहती है. ऐसी ही एक तस्वीर सामने जाई है, जिसमें करीना कपूर खान तैमूर को स्कूल पिक कर रही हैं और तैमूर अली खान के हाथ में एक ड्राइंग है जिसमें सूरज की पेंटिंग बनी हुई नजर आ रही है, जो आकर्षण का कैंद्र बनी हुई है. 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के नवाबजादे तैमूर अली खान न केवल एक स्टार किड हैं बल्कि इंटरनेट सनसनी हैं. मीडिया में बॉलीवुड के छोटे नवाब ने कई पल दिए हैं. तैमूर को कैमरे में कैद करने के लिए. कभी कभी तो तैमूर अली खान के मुड को कैमरे में उतारने के लिए मीडिया के लोगों को कई घंटों तक को इंतजार भई करना पड़ा जाता है. उनकी स्माइल और स्टाइल सब कुछ एक तस्वीर या वीडियों के माध्य में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और तहलका मचा देता है.

https://www.instagram.com/p/Bv3Wo8nA8jQ/

कुछ समय पहले भी छोटे नवाब तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीरों में तैमूर अपने मम्मी-पापा यानी कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के साथ रोड़ क्रोस करते हुए नजर आ रहे थें. साथ ही तस्वीर में तैमूर ने हरे शेड वाला चश्मा लगाए नजर आ रहे थे. तैमूर ने अपने मम्मी-पापा का हाथ पकड़ रखा था.  तस्वीर को देख कर किसी का भी मन उसको बार बार देखने को करता है.

https://www.instagram.com/p/Bvlh1A2A3hj/

वहीं करीना कपूर खान ने हाल ही में अरबाज़ खान के चैट शो का हिस्सा लिया था जहां उन्होंने बताया कि तैमूर की देखभाल करने वाली नेनी को सैलरी किसी आम नेनी से ज्यादा दी जाती है, किसी ने ऐसा ट्वीट कर कहा था जिसके जवाब में कि आप कैसे जानते हैं ये सब? इस सवाल को तो मंत्रालय में उठाना चाहिए, जब तक आपका बच्चा खुश और सुरक्षित है तब तक किसी भी चीज की कोई कीमत नहीं होती. उसकी कोई कीमत नहीं होती है.

https://www.instagram.com/p/BvagfwGArHC/

बता दें कि करीना कपूर खान अक्सर तैमूर को लेकर ट्रोल होती रहती हैं और वक्त आने पर उसका करारा जवाब देती हैं. साथ ही करीना कपूर खान जल्दी बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि एक रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस के मेकर्स ने करीना कपूर खान को जज के लिए अप्रोच किया है, जिसके बाद वो इस शो में जज के रूप में नजर आ सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvo9RARHwOj/

https://www.instagram.com/p/BvoDE5-nOU-/

https://www.instagram.com/p/BvHhxJynpjf/

Taimur Ali Khan In Kareena Kapoor Khan Good News Movie: मम्मी करीना कपूर खान की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे तैमूर अली खान

Taimur Ali Khan cookies: डॉल के बाद बिकने लगा तैमूर अली खान के नाम का बिस्किट, देखिए फोटो

Tags

Advertisement