करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में करीना, सोनम के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नजर आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में 'वीरे दी वेडिंग' की रिलीज डेट बदल कर 1 जून कर दी गई है. 'वीरे दी वेडिंग' में 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और सुमित व्यास प्रमूख भूमिका में मौजूद हैं.
मुंबई: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और सुमित व्यास प्रमूख भूमिका में मौजूद हैं. हाल ही में वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. अब ‘वीरे दी वेडिंग’ का एक और नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. खास बात यह है कि नए पोस्टर के साथ ही फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट फिर से जारी की गई है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में करीना कपूर की इस कमबैक मूवी वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी किय़ा गया था.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीरे दी वेडिंग के नए पोस्टर को शेयर किया है. इसी के साथ सोनम कपूर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट 1 जून 2018 बताते हुए इसे अपनी-अपनी डायरियों में नोट करने को भी कहा है. वहीं ‘वीरे दी वेडिंग’ नए पोस्टर में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया चारों नजर आ रही हैं. पोस्टर में जहां एक ओर सोनम कपूर काफी परेशान होकर अपने IPhone में देखती हुई दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BeAqwx5FQv-/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BaoDt18hO6T/?taken-by=vdwthefilm
तो वहीं करीना कपूर इसमें काफी स्टाइलिश पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पोस्टर में शादी के लिए तैयार होती दिख रही हैं. बता दें कि पहले यह फिल्म 18 मई को रिलीज होने वाली थीं. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जानकारी दी कि अब यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. एकता कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘1 जून बड़ा दिन है. “वीरे दी वेडिंग” फिल्म मेरे लक्ष्य के बर्थडे पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी चार लड़कियों की दोस्ती पर आधारित है जो अपने एक दोस्त की शादी अटेंड करते हैं. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और बैंकॉक में हुई है.
करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज
तैमूर के बाद मामा रणबीर कपूर ने बरसाया भांजी समारा पर प्यार, फोटो वायरल