मुंबई: एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपने पुश्तेनी घर पटौदी पैलेस में वेकेशन मना रहे हैं। करीना सैफ को जैसे ही अपने बिजी शेड्यूल से समय मिलता है वो तुरंत अपने परिवार के साथ वेकेशन पर निकल जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
ऐसे में करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अपने हर पल को फैंस के साथ साझा कर रही है। इसी बीच बेबो ने इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमे वो मूली के खेतों में नजर आ रहे हैं। खेत में तैमूर मूली तोड़ते दिख रहे हैं।
करीना ने तीन अलग अलग तस्वीरें साझा की है पहली फोटो में तैमूर हाथ में मूली पकड़े हुए है तो वहीं दूसरी और तीसरी तस्वीर में मूली तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस फोटो में बेबो ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है- गरम गरम मूली के परांठे with घी for lunch। इस पोस्ट में करीना की बड़ी ननद यानि सबा ने कमेंट किया और लिखा- बहुत गर्व। इस दौरान टीम व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है।
इससे पहले करीना ने पति सैफू संग बैडमिंटन वीडियो शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था- हसबैंड के साथ कुछ मंडे स्पोर्ट्स… नॉट बैड। इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा को भी टैग किया था और लिखा – अमू, क्या तुम गेम के लिए उत्सुक हो?। इस दौरान करीना व्हाइट पैंट्स और ब्लैक टैंक टॉप पहने नजर आई। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहने।
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। जल्द एक्ट्रेस हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी।
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…