Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena kapoor Secret Reveals: करीना कपूर ने खोला अपनी चमकदार त्वचा का राज

Kareena kapoor Secret Reveals: करीना कपूर ने खोला अपनी चमकदार त्वचा का राज

Kareena kapoor Secret Reveals:करीना कपूर खान को देखते की लड़को से लेकर लडकियां दीवाना बन जाती हैं और करीना जैसी स्कीन को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश में लग जाती हैं, लेकिन अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुत नही पड़ेगी क्योंकि खुद करीना खान ने अपनी चमकती त्वचा और हेल्थी हेल्थ को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
  • November 29, 2018 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बेबो यानी करीना कपूर खान को देखते की लड़को से लेकर लडकियां दीवाना बन जाती हैं और करीना जैसी स्कीन को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश में लग जाती हैं, लेकिन अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुत नही पड़ेगी क्योंकि खुद करीना खान ने अपनी चमकती त्वचा और हेल्थी हेल्थ को लेकर कई खुलासे किए हैं. करीना का कहना है कि उनकी मां उनकी रोल मॉडल है और वह उनकी जैसी बनने की कोशिश करती हैं. लेकिन करीना मानती है की उनकी मां बेहतर मां हैं लेकिन करीना में धर्य नहीं है.

करीना कपूर खान ने एक मैगजीन से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने दिन की शुरुआत फल और पानी पी कर करती हैं. इसके साथ ही करीना अपना बेहद ही ध्यान रखते हुए बेहतर डाइट को फॉलो करती हैं. पूरे दिन में करीना खान 3 लीटर पानी पीती हैं जिससे वह काफी फ्रेश फील करती हैं. कुछ दर्शक मानते है कि करीना कपूर मेकअप करके इतनी सुंदर दिखती हैं. लेकिन सच यह है कि करीना कपूर मेकअप को ज्यादातर आवोइड करती है और नेचुरल बनने में ज्यादा विश्वास करती हैं.
करीना कहती हैं कि उनकी स्कीन ड्राई है इसके लिए वह हमेशा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करती हैं. इसके साथ ही रात में सोने से पहले वह नाइट क्रीम भी लगा कर सोती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp4K9HiA2Pu/

करीना कपूर खान किसी कठिन डाइट को फॉलो नहीं करती है बल्कि वह बहुत खाना भी खाती हैं. मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी स्कीन को हेल्थी रखने के लिए तीन चीजों को फॉलो करती हैं. इन तीन चीजों में पहली ये है कि वह मेकअप के साथ कभी नहीं सोती हैं दूसरा की वह दिन भर में 3 लीटर पानी पीती हैं और तीसरा ये की वह अपने हाथों को हमेशा मॉश्चराइज रखती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की करीना कपूर की फैमली बादाम और गोले का तेल बालों में लगाते हैं. इसके साथ ही करीना ने ये भी साफ किया की वह अपनी डाइट में हमेशा चुकंदर,गाजर,गौभी जरुर लेती हैं.

Sara Ali Khan Gets Taimur Ali Khan Doll: नन्हें तैमूर को गोद में लेकर सारा अली खान ने किया केदारनाथ का प्रमोशन

Kareena Kapoor Khan Gym Look: करीना कपूर के जिम लुक को देख, फैंस के दिलों में बजी घंटी

https://www.youtube.com/watch?v=oJQH51pGojk

https://www.youtube.com/watch?v=Aj19c_DY9Kw

Tags

Advertisement