Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान चाहते थें तैमूर का नाम ‘फैज’ रखें, मेरी जिद्द के आगे झुकना पड़ा – करीना कपूर

सैफ अली खान चाहते थें तैमूर का नाम ‘फैज’ रखें, मेरी जिद्द के आगे झुकना पड़ा – करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के नाम को लेकर करीना ने कहा कि सैफ उनका नाम फैज रखना चाहते थे लेकिन मेरी जिद्द की वजह से बेटे का नाम तैमूर रखा गया.

Advertisement
kareena kapoor
  • March 11, 2018 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर बॉलीवडु के फेमस किड्स में से एक हैं. तैमूर आए दिन अपनी क्यूट हरकतों और फोटो की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं करीना ने अपने बेटे के नाम को लेकर खुलासा किया है कि तैमूर नाम रखना उनकी खुद की जिद्द थी और इसी जिद्द के आगे सैफ को झुकना पड़ा और उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा. वरना सैफ अली खान बेटे तैमूर का नाम फैज रखना चाहते हैं थे.

हाल में हुए एक मीडिया समारोह में करीना कपूर ने इस बात को रिवील किया. करीना ने बताया कि जब में तैमूर के जन्म से पहले अस्पताल जा रही थी तो सैफ ने मुझसे एक बार फिर नाम पर बात की और कहा कि हमे फैज नाम रखना चाहिए ये नाम बहुत रोमांटिक और पोएटिक है. लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी. क्योंकि मैं अपने बच्चे को योद्धा बनाना चाहती थी. इसीलिए हमने हमारे बेटे का नाम तैमूर रखा जिसके नाम का मतलब होता है आयरन. मुझे मेरे बेटे के नाम पर गर्व है.

बता दें शुरुआत में करीना और सैफ के लाडले तैमूर के नाम पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. हालांकि आज तैमूर सोशल मीडिया के किंग हैं. हर समय तैमूर की चर्चा सोशल मीडिया पर रहती है. तैमूर की क्यूट फोटो उनके फैन पेज से शेयर की जाती रहती है और लोग उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं.

रंगभेद को लेकर नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को लिखा खुला खत, कहा- आप ही इसे बदल सकते हैं

‘सुपर 30’ की शूटिंग से बीच ऋतिक रोशन ने इन दो खास महिलाओं के लिए खरीदी बनारसी साड़ियां

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर लगे जासूसी के आरोपों पर बोलीं पत्नी आलिया- झूठे और बेबुनियाद हैं इल्जाम

Tags

Advertisement