Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मालदीव में छुट्टियां मना रही करीना कपूर ने पिंक हॉट बिकिनी में पति सैफ अली खान का हाथ थाम दिया रोमांटिक पोज

मालदीव में छुट्टियां मना रही करीना कपूर ने पिंक हॉट बिकिनी में पति सैफ अली खान का हाथ थाम दिया रोमांटिक पोज

एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों मालदीव में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही है. पूल में तैमूर की मस्ती करते हुए फोटो के बाद अब करीना की हॉट पिंक बिकिनी फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. पति सैफ का हाथ पकड़े करीना का ये हॉट बिकिनी लुक और रोमांटिक पोज देख फैंस दीवाने हो गए है. बॉलीवुड की इस क्यूट कपल का रोमांटिक हॉलीडे की फोटो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
kareena kapoor khan looks sizzling hot in pink bikini as she pose with beau saif ali khan in maldvie vaccay
  • September 3, 2018 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और अपनी हॉट अदाओं से सबको घायल करने वाली करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव की खूबसूरत एग्जॉटिक लोकेशन पर अपना वेकेशन मना रही है. मालदीव जैसी खूबसूरत लोकेशन पर करीना का लेटेस्ट हॉट पिंक बिकिनी लुक देख फैंस पागल हो गए है. सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ करीना के इस एग्जॉटिक वेकेशन की फोटो देखने के लिए फैंस कबसे बेताब हुए जा रहे है. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने करीना का ये हॉट पिंक बिकिनी लुक शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने अपने भाई भाभी को वॉल ऑफ फेम का ताज भी दिया है.

पति सैफ अली खान का हाथ थामे खड़ी करीना रोमांटिक पोज के साथ पिंक बिकिनी में सिजलिंग हॉट लग रही है. बिकिनी के साथ करीना ने प्रिंटेड श्रग पहना है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पिंक शेड्स से पूरा किया जिसे उन्होंने अपने बालों को हेयरबैंड की तरह इस्तेमाल किया हुआ है. बिना मेकअप के करीना के गाल भी गुलाबी हो गए है. हॉट और सेक्सी करीना को यूं देख उनके लाखोड- करोड़ो फैंस की सांसे थम सी गई होंगी. 

एक तरफ जहां करीना अपने हॉट बिकिनी लुक से मालदीव का तापमान बढ़ा रही है वहीं सैफ अपने कुल लूक से इस टेंपरेचर को ठंडा कर रहे है. मतलब, सैफ टोपी लगाए सैफ का ऑल ब्लू लुक के साथ उनका दाढ़ी मूंछो वाला लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अगर आपका मन भी अब मालदीव जाने का कर रहा है तो करीना और सैफ से कुछ स्टाइलिंग टिप्स ले सकते है. 

https://www.instagram.com/p/BnQZRqlh7Ep/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnQXIfShVWI/?taken-by=khemster2

https://www.instagram.com/p/BnQUK-nBEJA/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnQT0IDBg8L/?hl=en&taken-by=sakpataudi

मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे तैमूर ने स्वीमिंग पूल में की जमकर मस्ती

मम्मी करीना कपूर की तरह दिखते हैं छोटे नवाब तैमूर अली खान, यकीन नहीं आता देखें फोटो

Tags

Advertisement