Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर खान ने ‘गब्बर’ को दिया खुला चैलेंज, बेटे तैमूर की फिल्में अक्षय कुमार पर पड़ेंगी भारी

करीना कपूर खान ने ‘गब्बर’ को दिया खुला चैलेंज, बेटे तैमूर की फिल्में अक्षय कुमार पर पड़ेंगी भारी

तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान के ये छोटे नवाब बड़े होकर किस क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे ये तो भविष्य ही बताएगा लेकिन उनकी मां करीना ने तैमूर को लेकर अक्षय कुमार को खुला चैलेंज दे दिया है.

Advertisement
  • April 14, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुबंई : करीना कपूर और सैफ अली खान ने छोटे नवाब तैमूर अली खान के क्यूटनेट और इस उम्र में उनके जबरदस्त स्टाइल का हर कोई कायल है. सोशल मीडिया पर तैमूर का हर अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. बेटे के इस उम्र में इतनी पॉपुलैरिटी देख करीना कैपूर गदगद हो उठती हैं और इतना ही नहीं एक इवेंट में तो उन्होंने बेटे तैमूर को लेकर मजाक ही मजाक में अक्षय कुमार को दे दिया ये खुला चैलेंज.

बता दें कि एक इवेंट के दौरान इंटरव्यू में पूछे गये सवाल पर करीना ने अक्षय कुमार को मजाक मजाक में कहा कि अगर तैमूर कि कोई फिल्म अक्षय के साथ आएगी तो अक्षय कुमार की फिल्म से ज्यादा कमाएगी. हालांकि अक्षय कुमार ने करीना के इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है. 

करीना कपूर ने हाल ही में तैमूर को लेकर अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए बोला था कि मैं चाहती हूं की तैमूर एक अच्छे क्रिकेटर बनें. बता दें तैमूर के दादा पटौ भी एक बेहतरीन क्रिकेटर थे तो ऐसे में करीना चाहती हैं कि वो अपने दादा का नाम रोशन करें. अब तैमूर बड़े होकर खिलाड़ी बनते हैं या बॉलीवुड जगत में कदम रखते हैं ये तो भविष्य बताएगा, खैर फिलहाल तो सोशल मीडिया पर उनका जलवा कायम है. 

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव चेक बाउंस में दोषी करार, 23 को सुनाई जाएगी सजा

अक्षय कुमार ने केसरी के लेटेस्ट लुक के साथ फैन्स को दी बैसाखी की शुभकामनाएं

 

Tags

Advertisement