Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Khan On Irrfan khan Angrezi Medium: करीना कपूर खान का खुलासा- इस वजह से इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम फिल्म में काम करने को हुई राजी

Kareena Kapoor Khan On Irrfan khan Angrezi Medium: करीना कपूर खान का खुलासा- इस वजह से इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम फिल्म में काम करने को हुई राजी

Kareena Kapoor Khan On Irrfan khan Angrezi Medium: करीना कपूर खान का ने खुलासा किया है कि वह अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान की वजह से काम कर रही हैं क्योंकि उनके साथ वह दोबारा काम कब कर पाएंगी ये बिल्कुल नहीं पता. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चकी हैं.

Advertisement
Kareena Kapoor Khan On Irrfan khan Angrezi Medium
  • May 13, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुुड डेस्क, मुंंबई: करीना कपूर खान ने खुलासा करते हुए कहा कि वह अंग्रेजी मीडियम में काम करने का मौेका बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहती थी खासकर एक्टर इरफान खान के साथ काम करना तो उनके लिए बेहद ही खास है. एक न्यूज एंजेसी को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनको बेशक एक सीन में  लिया जाए या दो लेकिन उनके करियर के लिए इस फिल्म में काम करना काफी खास है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक आर्टिस्ट के तौर पर जब आप किसी अच्छी फिल्म में काम करते हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. करीना ने कहा पता नहीं इरफान खान के साथ दोबारा काम करने का मौका कब मिलेगा. 

करीना कपूर यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि इरफान खान और वह डिफरेंट एक्ट्रेस हैं और हम दोनों एक जैसी फिल्में नहीं करते हैं. करीना ने कहा कि जब उनके पास अग्रेजी मीडियम में काम करने का मौका मिला तो मैंने इरफान के वजह से इस फिल्म में काम करने की लिए हामी भर दी. करीना ने बताया कि वह इस फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाएंगी हालांकि उन्होंने अपने रोल के बारे और ज्यादा जानकारी नहीं दी.

https://www.instagram.com/p/BxUGL6jl3y_/

फिल्म अंग्रेजी मीडियम में आपको इरफान, राधिका मोहन, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले इरफान इस फिल्म के पहले पार्ट हिन्दी मीडियम मेें नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, देखना होगा कि अब करीना कपूर खान के साथ इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में कितना धमाल मचा पाते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BbZlMc8n5YQ/

अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. जल्द ही करीना भी इस फिल्म की शूटिंग में शामिल होगी. इस फिल्म की कुछ शूटिंग उदयपुर में भी हुई है. इस दौरान की फोटो -वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे. फिलहाल इस फिल्म के पहले लुक का दर्शक बेसब्री से  इंतजार कर रहे हैं.

Kareena Kapoor Angrezi Medium Shooting: इरफान खान संग करीना कपूर खान इस दिन से शुरू करेंगी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, खाकी वर्दी में दिखाएंगी रौब

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Gym Photo: मम्मी करीना कपूर की राह पर अभी से निकले नन्हे तैमूर अली खान, देखिए कैसे जिम में बना रहे हैं बॉडी

Tags

Advertisement