Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना कपूर ने बिखेरे हुस्न के जलवे, फैंस हुए लट्टू

Photo: ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना कपूर ने बिखेरे हुस्न के जलवे, फैंस हुए लट्टू

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में करीना कपूर का हॉट लुक देख कर कोई भी उनका दीवाना हो सकता हैं. फोटो में उनका ग्लैमरस अंदाज साफ दिख रहा हैं. व्हाइट ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 38वां जन्म दिन मनाया था.

Advertisement
  • September 26, 2018 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मानव मगलानी ने फोटो शेयर की है जिसमें करीना बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका हुस्न देखने वाला है उनकी अदाओं के लोग कातिल हैं. फोटो में करीना ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है जिसमें वो खूब मस्त लग रही हैं. आए दिन वो अपना फोटोशूट कराती रहती हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सैफ के साथ साथ फैंस भी उनके लुक पर फिदा हैं.

करीना आए दिन अपनी फोटो शेयर कर खलबली मचाती रहती हैं. हाल ही में खबर आ रही है कि करीना रेडियो पर डेब्यू कर रही हैं. वो इस बार अपना एक चैट शो लेकर आ रही हैं और अपना पहला गेस्ट सनी को बुलाया हैं. सनी ने अपने तीनों बच्चों के बारे में बताया हैं और मां के रुप में अपनी भावनाओं के बारे में बताया हैं. पर अभी तक शो का कोई नाम डिसाइड नहीं हुआ है. खबर आ रही है कि करीना का ये शो दिसंबर में ऑन एयर होगा. काम की बात करें तो वो अक्षय के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में दिखाई देंगी और फिल्म ‘तख़्त’ में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी. 

https://www.instagram.com/p/BoJQOQyHmVu/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BoJhz3MHWK_/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BoCOuv7nUbP/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

IAS-IPS ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लाल बहादुर शास्त्री में स्वरा भास्कर के लेक्चर से भड़के राइट विंग एक्टिविस्ट

कैमरा मैन को पोज देने के लिए नन्हे तैमूर ने छुड़ाया नैनी से हाथ, देखिए क्यूट फोटोज

Tags

Advertisement