Kareena Kapoor Khan Karwa Karva Chauth 2018 Photo: 27 अक्टूबर शनिवार को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. बॉलीवुड सितारें भी करवा चौथ के रंग में रंगे नजर आए. करीना कपूर खान भी अपने देसी अवतार में नजर आई है. ग्रीन लाइम सलवार कमीज में करीना कपूर खान ने अपने देसी अवतार को पूरा किया मांग में सिंदूर भरकर.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान वोग इंडिया वुमन ऑफ द ईयर 2018 के रेड कार्पेट पर अपने डीप नेक सेक्सी गाउन में नजर आई. अपने हॉट और सेक्सी गाउन में खूबसूरत दिखने के अलावा पटौदी बेगम करीना कपूर अपने देसी लुक में भी सबको इंप्रैस करती है. कल करवा चौथ के शुभ अवसर पर करीना कपूर खान ने भी अपने नवाब सैफ अली खान के लिए व्रत रखा और मुंबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ त्यौहार मनाया.
करवा चौथ के लिए, करीना कपूर का गोल्डन गोटे के साथ बुने हुए लाइम ग्रीन सलवार कमीज में देसी ग्लैमर नजर आया. गोल्ड की चांदबाली ईयररिंग्स, सोने की चूड़ियां, मांग में सिंदूर और एक गोल लाल बिंदी के साथ अपने बालों का जुड़ा बना करीना कपूर खान का लुक किसी नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आया. पारंपरिक अंदाज में करीना कपूर की इस फोटो पर उनके लाखों करोड़ो फैंस फिदा हो चुके है.
https://www.youtube.com/watch?v=q5r1rUfxWH8
अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ करीना कपूर दोस्तों के साथ खूबसूरत नजर आई. एक तरफ जहां करीना कपूर खान अपने सेक्सी ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड की फैशननिस्टा बनी हुई हैं तो अपने देसी अवतार से सबको हैरान भी कर रही है. वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्डस 2018 में करीना कपूर खान हॉट मैटेलिक डीप नेक गाउन में अपने सेक्सी अंदाज में नजर आई थी. स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर करीना कपूर वाकई अपने लुक और फिटनेस से फैंस की चहेती बनी हुई है. फैंस भी करीना कपूर की तरह फिट बॉडी पाना चाहते है.
https://www.instagram.com/p/BpdogUSD2xb/?taken-by=viralbhayani