Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: रणबीर कपूर की पार्टी में करण जौहर, करीना कपूर खान समेत पहुंचे ये स्टार्स, नहीं दिखीं आलिया भट्ट

Photos: रणबीर कपूर की पार्टी में करण जौहर, करीना कपूर खान समेत पहुंचे ये स्टार्स, नहीं दिखीं आलिया भट्ट

बीती रात बुधवार को ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर ने अपने मुंबई वाले घर में परिवार और करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी. इस पार्टी में एक्ट्रेस और बहन करीना कपूर खान, डायरेक्टर करण जौहर और रणबीर के खास दोस्त आदित्य रॉय कपूर शामिल हुए. लेकिन पार्टी में सबकी नजरें आलिया भट्ट पर थी जोकि इस पार्टी में शामिल नहीं हुई. रणबीर बुल्गारिया से अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर लौटे है.

Advertisement
bollywood stars karan johar kareena kapoor khan aditya roy kapur attends Ranbir Kapoor's bash
  • August 23, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर बुल्गारिया से अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौट आए है. वापस आते ही रणबीर ने अपने घर पर बुधवार को फैमिली और कुछ करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी. इस पार्टी में गर्लफ्रेंड आलिया को छोड़कर रणबीर की कजन करीना कपूर खान अपने खास दोस्त करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर, पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी पहुंचे. करीना रणबीर की पार्टी में सबसे पहले पहुंची जो वाइट कैज्युल टॉप और बिना मेकअप के स्टाइलिश लग रही थी.

जिसके बाद करण जौहर ने एंट्री की. करण का स्वैग भी किसी से कम नहीं था. ब्लैक सिपंल शर्ट के साथ ब्लू स्कॉर्फ में करण ने अपने स्टाइल को नया रुप दिया. करन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पार्टी की अंदर दो- तीन फोटो शेयर की है जिसमें से एक करीना यानी बेबो उनकी अलमारी में करण की वाइट जैकेट के साथ पोज देती नजर आ रही है. हालांकि, मीडिया की नजरें आलिया भट्ट खोज रही थीं लेकिन वह रणबीर की इस पार्टी में शामिल नहीं हुई.

वहीं करण ने हाल ही में अपने फेमस टॉक शो कॉफी विद करण के टीजर की शूटिंग की है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त की घोषणा भी की है. फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारें नजर आएंगे. वहीं रणबीर भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ पहली बार नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी होंगी.

https://www.instagram.com/p/Bmzccwunheo/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bmzgh6WHDFi/?taken-by=viralbhayani

रणबीर कपूर के साथ फोटो शेयर करना दीपिका पादुकोण को पड़ा भारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर सुनाई खरी खोटी

आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर बोले रणबीर कपूर, कहा-जिंदगी का खुशनुमा पल

Tags

Advertisement