Kareena Kapoor Khan Bridal Look Photoshoot: एक्ट्रेस करीना कपूर की लेटेस्ट फोट इंस्टाग्राम पर सामने आई हैं. इन नई फोटोज में करीना कपूर लंहगे व दुल्हन के लिबाज में नजर आईं. करीना कपूर की इस ब्राइडिल लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसमें वह ब्राइडल लुक में नजर आईं. दुल्हन के लिबाज में करीना कपूर बेहद खूबसूरत दिखीं. इंस्टाग्राम पर सामने आईं इन फोटो में करीना कपूर ने लाल शादी का जोड़ा पहना हुआ है और सेक्सी पोज देती दिख रही हैं. बता दें करीना कपूर ने ये फोटो एक एड के लिए करवाईं.
इंस्टाग्राम पर करीना कपूर की लेटेस्ट फोटो सामने आईं हैं. करीना कपूर ने बेहद खूबसूरत ज्वैलरी पहनी हुईं हैं और शादी का जोड़ा पहना हुआ है. इस खूबसूरत स्टाइल को लक्ष्मी लहर ने दिया. इस लिबास पर करीना का हेयर स्टाइल Yianni Tsapatori ने किया है. बताया जा रहा है कि करीना कपूर ने ये फोटोशूट एक ब्रांड एड के लिए करवाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=feRtJpbcFYg
बता दें करीना कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट, हॉट और सेक्सी फोटोशूट की वजह से छाई रहती हैं. करीना कपूर हाल में ही पिंक सेक्सी गाउन में लक्स अवॉर्ड में नजर आईं. इससे पहले करीना कपूर वोग मैगजीन के नवंबर एडिशन के लिए फोटोशूट करवाया था. इन दिनों करीना अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए छाई हुई हैं. वह अपने गॉर्जियस लुक के लिए सभी एक्ट्रेस से अलग हैं. देखिए करीना कपूर की लेटेस्ट, खूबसूरत और इंस्टाग्राम फोटो.
https://www.instagram.com/p/BqW1r6SBfVh/
https://www.instagram.com/p/BqWv6ZsAmNe/
https://www.instagram.com/p/BqWTMTcH9Dm/
https://www.instagram.com/p/BqWVutUhZHL/
https://www.instagram.com/p/BqXEA0Yl_go/
https://www.instagram.com/p/BqXD76TjMQ9/
https://www.youtube.com/watch?v=quPsxyhI-Ag