Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • की एंड का के बाद एक बार फिर अनुराग बसु की लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी करीना कपूर खान !

की एंड का के बाद एक बार फिर अनुराग बसु की लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी करीना कपूर खान !

की एंड का फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. एक बार फिर ये जोड़ी पर्दे पर नजर आ सकती है. बता दें कि अनुराग बसु फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सिक्वल बनाने जा रहे हैं. जिसमें अर्जुन कपूर और करीना कपूर नजर आ सकते हैं.

Advertisement
arjun-kapoor-and-kareena-kapoor-life-in-a-metro
  • August 9, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है. डायरेक्टर अनुराग बसु की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. अब 11 साल बाद फिर से नई स्टारकास्ट के साथ फिल्म का सीक्लव देखने को मिल सकता है. खबरों की माने तो, अनुराग बसु ने फिल्म की कहानी का काम पूरा कर लिया है. अनुराग बसु फिल्म को अपने बैनर तले ही प्रोड्यूस कर सकते हैं. लाइफ न ए मेट्रो सीक्वल में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आ सकती है.

डीएनए की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की एंट्री हो सकती है. पोर्टल को सूत्र ने इसकी जानकारी दी है. सूत्र ने बताया है, ‘करीना कपूर खान इस फिल्म में दिखाई जाने वाली एक कहानी में लीड रोल प्ले करेंगे और इसी के एक प्लॉट में अर्जुन कपूर भी होंगे. हालांकि जहां तक अभी पता लगा है दोनों का ट्रेक एक नहीं होगा.

बता दें कि, लाइफ इन ए मेट्रो में 4 कहानियां दिखाई गई ती. जो शहर में रहने वाले 4 अलग अलग लोगों की लाइफ को बयां कर रही थी. फिल्म के पहले पार्ट में शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, इरफान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, कोंकणा सेन, धर्मेंद्र सरीखे स्टार्स शामिल थे. जिनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.

बता दें फिल्म में एक बार फिर अनुराग के करीबी संगीतकार प्रीतम ही संगीत दे सकते है. करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी की एंड का फिल्म में धमाल मचा चुकी है. करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले करीना कपूर खान ने वीरे की वैडिंग फिल्म से कमबैक किया था. मां बनने के बाद करीना कपूर खान का दर्शकों और फैंस ने खुलकर स्वागत किया है. करीना जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगी. वहीं अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों- नमस्ते इंग्लैंड, अर्जुन और पिंकी फरार, पानीपत और इंडियाज मोस्ट वांटेड में बिजी है.

Takht: करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर समेत ये दिग्गज सितारें करेंगे धमाल

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला और अर्जुन कपूर की फिल्म संदीप और पिंकी फरार की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

https://youtu.be/fLdCE9beY6g

https://youtu.be/OJz7PMJqv_g

Tags

Advertisement