Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor First Look In Angrezi Medium: अंग्रेजी मीडियम मूवी से करीना कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, पुलिस की भूमिका में आएंगी नजर

Kareena Kapoor First Look In Angrezi Medium: अंग्रेजी मीडियम मूवी से करीना कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, पुलिस की भूमिका में आएंगी नजर

Kareena Kapoor First Look Revealed In Angrezi Medium: सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम से करीना कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. सामने आई तस्वीर में करीना डेनिम शर्ट पहने और पैंट पर ब्लैक और सिल्वर कलर का बैज लगाए हुए नजर आ रही है. कॉकटेल फेम निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म में करीना कपूर पुलिस की भूमिका निभा रही है. करीना इस फिल्म में इरफान खान के साथ एक्टिंग करती नजर आएगी.

Advertisement
Kareena Kapoor First Look Revealed In Angrezi Medium
  • June 30, 2019 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. Kareena Kapoor First Look Revealed In Angrezi Medium: हिंदी मीडियम मूवी की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम से करीना कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया है. फर्स्ट लुक पर नजर डालें तो करीना ने डेनिम शर्ट पहन रखी है, साथ ही ब्लू जींस की पैंट पर ब्लैक और सिल्वर कलर का बैज भी लगाया हुआ है. कॉकटेल फेम होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर पुलिस की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर के साथ इरफान खान एक्टिंग करते नजर आएंगे.

अंग्रजी मीडियम फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है. आज का दिन करीना कपूर के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने 30 जून 2019 को बॉलीवुड में 19 साल पूरे कर लिए हैं. 30 जून 2000 को करीना कपूर की पहली फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना अभिषेक बच्चन के साथ एक्टिंग करती नजर आईं थी. इस फिल्म को  राब्ता फेम दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं.

करीना कपूर के मैनेजर ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म के सेट से एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें करीना कपूर शूट के लिए तैयार होती दिख रही है. करीना ने स्पोर्टिंग टॉप और ब्लैक जूते पहन रखे हैं. करीना कपर के रोल की बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा करीना करीना इसलिए हैं कि वह बॉलीवुड में 19 सााल पूरे करने के बाद हर रोल को नए चैलेंज के रूप में देखती हैं. फिल्म वो पुलिस का रोल निभा रही हैं जो उन्होंने इससे पहले किसी फिल्म में नहीं निभाया है.

अंग्रेजी मीडियम फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो करीना कपूर के अलावा सुपरस्टार इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में टीवी डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस है जिसमें वह जज की भूमिका में नजर आएंगी. इसके बाद करीना अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गुड न्यूज में एक्टिंग करती नजर आएंगी.

Ananya Panday So Positive DSR Initiative: अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ शुरू की सो पॉजिटिव मुहिम, सोशल मीडिया पर फैलाएंगी जागरुकता

Sophie Turner Joe Jonas Wedding Photo: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर और निक जोनस के भाई जो जानास ने फ्रांस में की दोबारा शादी, देखें फोटो

Tags

Advertisement