Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Femina Wedding Magazine Photoshoot: गोल्डन साड़ी और गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं करीना कपूर, फेमिना वेडिंग मैगजीन के कवर पर बिखेरे जलवे

Kareena Kapoor Femina Wedding Magazine Photoshoot: गोल्डन साड़ी और गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं करीना कपूर, फेमिना वेडिंग मैगजीन के कवर पर बिखेरे जलवे

Kareena Kapoor Femina Wedding Magazine Photoshoot: एक्ट्रेस करीना कपूर का सेक्सी और हॉट फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस हॉट फोटोशूट में करीना कपूर सेक्सी और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं. दरअसल फेमिना वेडिंग टाइम्स मैगजीन के कवर पर करीना कपूर को जगह मिली है.

Advertisement
Kareena Kapoor Femina Wedding Magazine Photoshoot
  • February 28, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर का लेटेस्ट सेक्सी फोटोशूट सामने आया है. फेमिना वेडिंग टाइम्स मैगजीन के कवर पर करीना कपूर को जगह मिली है. फेमिना वेडिंग टाइम्स के लिए सेक्सी हॉट फोटोशूट करीना कपूर ने करवाया है. ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करीना कपूर ने ये लेटेस्ट और बोल्ड तस्वीर शेयर की हैं. करीना इन फोटो में सेक्सी साड़ी, गाउन और आउटफिट में नजर आ रही हैं.

मैगजीन ने भी अपने ऑफिशियल पेज पर करीना का कवर फोटोशूट शेयर किया. मैगजीन की छठी सालगिराह पर करीना के जलवे फैंस को देखने को मिले. उनका ये फोटोशूट अभय सिंह ने किया जबकि सेक्सी आउटफिट तरुण हिलानी ने तैयार किए. स्टाल मोहित राय ने दिया. करीना कपूर की सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस की सेक्सी अदाएं एक बार फिर इस फोटोशूट के जरिए देखने को मिलीं.

करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी प्रेग्नेंसी के बाद गिनी चुनी ही फिल्मों में नजर आईं. हाल में ही वह सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग में नजर आईं. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया. अब वह अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं. हाल में ही गुड न्यूज के सेट से करीना कपूर की सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय और करीना साथ में नजर आएंगे जहां दोनों पति-पत्नी का किरदार निभाएंगे.

https://www.instagram.com/p/BuabZ4GFZjj/

https://www.instagram.com/p/BuatPgcHzcW/

https://www.instagram.com/p/BuaqI1mHlzO/

https://www.instagram.com/p/BuasS3hH3vx/

https://www.instagram.com/p/BtcbeuHnDdN/

https://www.instagram.com/p/BtcBga1Hldw/

Tags

Advertisement