Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करणवीर अपने इस हुनर ​​के दम पर बन सकते हैं विनर, जानें हर गेम में कैसे खेला खेल

करणवीर अपने इस हुनर ​​के दम पर बन सकते हैं विनर, जानें हर गेम में कैसे खेला खेल

टास्क के दौरान अगर किसी भी कंटेस्टेंट ने अपना 100 प्रतिशत दिया है तो करण ने हमेशा उसकी तारीफ की है. भले ही वह दूसरे ग्रुप का हो. अगर उनकी नजर में कोई गलत है तो करण ने उसे भी खरी खोटी सुनाई है. उनकी ये सारी खूबियां उन्हें शो का विनर बनाने के लिए काफी हो सकती हैं.

Advertisement
  • January 14, 2025 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का ये आखिरी हफ्ता है. जिस दिन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उस दिन का सफर जल्द ही खत्म होने वाला है. शीर्ष 7 प्रतियोगियों में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह शामिल हैं. दो प्रतियोगियों का बाहर होना तय है, जिसके बाद ही शो को टॉप 5 में जगह मिलेगी. करणवीर मेहरा का टॉप 5 में आना तय माना जा रहा है. करण ने खुद भी सलमान खान के सामने माना है कि वह टॉप 5 के लिए आश्वस्त हैं. आइए आगे बताते हैं करण की हुनर के बारे में जिनके दम पर वह विनर बन सकते हैं.

खास लोगों के लिए स्टैंड

करणवीर मेहरा ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह असल जिंदगी में रिश्ते नहीं संभाल पाते इसलिए बिग बॉस 18 में रिश्ते संभालने की कोशिश करते हैं. जब अपनों की बात आती है तो करण हमेशा अपना स्टैंड लेते हैं. करण हमेशा चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर के लिए खड़े रहते हैं.

महान होने का सर्टिफिकेट

करण पर कई बार आरोप लग चुका है कि वह परिवार वालों को सर्टिफिकेट देते हैं. वह महान होने का सर्टिफिकेट देकर नैरेटिव सेट कर देते हैं. लेकिन टास्क के दौरान करण खुद को पीछे रखकर दूसरों को आगे करते भी नजर आए हैं. इसका एक उदाहरण टिकट टू फिनाले टास्क है, जब करण चुम दरंग के लिए खेले थे.

छुरा घोंपने के बाद भी दोस्ती

करण और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती बिग बॉस 18 में चर्चा का विषय रही है. एक समय ऐसा आया जब शिल्पा ने करण को नॉमिनेट कर दिया. टाइम गॉड टास्क के दौरान करण ने उन्हें दो बार धोखा दिया लेकिन पीठ में छुरा घोंपने के बावजूद करण ने शिल्पा के साथ दोस्ती बनाए रखी.

हमेशा अपनी बात को रखा

टास्क के दौरान अगर किसी भी कंटेस्टेंट ने अपना 100 प्रतिशत दिया है तो करण ने हमेशा उसकी तारीफ की है. भले ही वह दूसरे ग्रुप का हो. अगर उनकी नजर में कोई गलत है तो करण ने उसे भी खरी खोटी सुनाई है. उनकी ये सारी खूबियां उन्हें शो का विनर बनाने के लिए काफी हो सकती हैं. दिलचस्प बात ये है कि करण ने अपनी इन्हीं खूबियों के चलते हर बार बिग बॉस का गेम बदला है. करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में अपने सारे रंग दिखा दिए हैं. उनकी जर्नी को फेक कहना बिल्कुल गलत होगा. शो के दौरान जो भी टास्क आए हैं, करण ने उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाया है. जहां भी उसे चतुराई और धूर्तता दिखाने की जरूरत पड़ी, उसने अपना असली रंग दिखाया है।

Also read…

महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे


Advertisement