बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी जगत का नामचीन चेहरा और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर करणवीर बोहरा शो खत्म होने के बाद परिवार और दूसरे इवेंट्स में वक्त बिता रहे हैं. बीते दिनों करणवीर मास्को में मैक्कोफी बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने गए थे. उन्हें मास्को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. जिसके बाद करणवीर ने मुसीबत से निकलने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और सभी भारतीयों की मदद के लिए तुरंत रिप्लाई करती हैं. करणवीर की भी उन्होंने मदद की और अस्थाई पासपोर्ट दिलाया.
मॉस्को का सफर करणवीर बोहरा के लिए शायद अच्छा नहीं रहा करणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ मॉस्को में हुए घटना को बताया है. करणवीर बताते है कि उनकी टैक्सी जब सड़क पर खड़ी थी तो किसी और की टैक्सी ने उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी. भले ही ये एक मामूली सी घटना हो लेकिन ये घटना बड़ी हो सकती थी कार की पिछला हिस्सा बूरी तरह से बर्बाद हो गया है.
इस घटना के बाद करणवीर एयरपोर्ट जाकर अपना पासपोर्ट लिया और सुषमा स्वराज का शुक्रिया कहा. करणवीर ने ट्वीट किया कि ‘मैं सुषमा स्वराज और सभी अधिकारियों का शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने मेरी मदद की है. मुझे अस्थाई पासपोर्ट और वीजा मिल गया है. सेलिब्रिटी हो या नहीं एक बात मैं अच्छे से जानता हूं कि विदेश में हम कहीं भी यात्रा करते हों हम भारतीय बहुत सुरक्षित हैं. करणवीर जल्द ही वापस भारत लौटेंगे.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…