Karanvir Bohra's Accident: बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर करणवीर बोहरा के लिए मॉस्को का सफर शायद अच्छा नहीं रहा करणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ मॉस्को में हुए घटना को बताया है. करणवीर बताते है कि उनकी टैक्सी जब सड़क पर खड़ी थी तो किसी और की टैक्सी ने उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी जगत का नामचीन चेहरा और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर करणवीर बोहरा शो खत्म होने के बाद परिवार और दूसरे इवेंट्स में वक्त बिता रहे हैं. बीते दिनों करणवीर मास्को में मैक्कोफी बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने गए थे. उन्हें मास्को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. जिसके बाद करणवीर ने मुसीबत से निकलने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और सभी भारतीयों की मदद के लिए तुरंत रिप्लाई करती हैं. करणवीर की भी उन्होंने मदद की और अस्थाई पासपोर्ट दिलाया.
मॉस्को का सफर करणवीर बोहरा के लिए शायद अच्छा नहीं रहा करणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ मॉस्को में हुए घटना को बताया है. करणवीर बताते है कि उनकी टैक्सी जब सड़क पर खड़ी थी तो किसी और की टैक्सी ने उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी. भले ही ये एक मामूली सी घटना हो लेकिन ये घटना बड़ी हो सकती थी कार की पिछला हिस्सा बूरी तरह से बर्बाद हो गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=zqF-gfuFZsQ
इस घटना के बाद करणवीर एयरपोर्ट जाकर अपना पासपोर्ट लिया और सुषमा स्वराज का शुक्रिया कहा. करणवीर ने ट्वीट किया कि ‘मैं सुषमा स्वराज और सभी अधिकारियों का शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने मेरी मदद की है. मुझे अस्थाई पासपोर्ट और वीजा मिल गया है. सेलिब्रिटी हो या नहीं एक बात मैं अच्छे से जानता हूं कि विदेश में हम कहीं भी यात्रा करते हों हम भारतीय बहुत सुरक्षित हैं. करणवीर जल्द ही वापस भारत लौटेंगे.
View this post on Instagram
WHY DOES THIS ONLY HAPPEN TO ME. Im experiencing every kind of adventure in Moscow