Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावत’ विरोध पर बोले करणी सेना अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कलवी- आंदोलन अभी भी जारी, देश बन गई हैं 8 फर्जी करणी सेना

‘पद्मावत’ विरोध पर बोले करणी सेना अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कलवी- आंदोलन अभी भी जारी, देश बन गई हैं 8 फर्जी करणी सेना

संजय लीला भंसली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ विरोध वापस लेने वाली खबर को करणी सेना अब पूरी तरह से फर्जी बता रही है. करणी सेना का कहना है कि विरोध अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा. शुक्रवार को ही खबर सामने आई थी कि ‘पद्मावत’ का विरोध करने वाली श्री राजपूत करणी सेना अब फिल्म का विरोध नहीं करेगी. बता दें कि देशभर में करणी सेना के विरोेध के बावजूद पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. करणी सेना और राजपूतों के विरोध के बावजूद दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

Advertisement
पद्मावत करणी सेना
  • February 3, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को ही खबर सामने आई थी कि ‘पद्मावत’ का विरोध करने वाली राजपूत करणी सेना अब फिल्म का विरोध नहीं करेगी. जी हां करणी सेना की ओर से लिखित घोषणा करते हुए कहा गया था कि फिल्म में राजपूतों की वीरता को दर्शाया गया है इसलिए अब उन्होंने फिल्म का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है. लेकिन करणी सेना अब इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बता रही है. इतना ही नहीं श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कलवी ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि पद्मावती के खिलाफ हमारा विरोध जारी है.

करणी सेना ने उस लेटरपैड को भी फर्जी बताया है जिसमें पद्मावत के खिलाफ विरोध वापस लेने की बात कही गई है. वहीं लोकेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि संजय लीला भंसाली के खिलाफ विरोध वापस लेने की खबर गलत है जो कि फर्जी करणी सेना की तरफ से फैलाई गई थी. लोकेन्द्र सिंह ने आगे यह भी कहा कि भारत में बहुत सी नकली करणी सेनाएं उभर रही हैं. इतनी ही नहीं वर्तमान में देश में आठ ऐसा संस्थाएं हैं जो स्वार्थ के लिए काम कर रही है.

इससे पहले करणी सेना ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध वापस लेने की खबर एकदम फर्जी है. करणी सेना ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें जल्दी फैलती है और फैलाई जाती हैं लेकिन युवा और वरिष्ट संयम से काम लें. करणी सेना ने आगे लिखा है कि पद्मावत के खिलाफ हमारा विरोध विरोध था और आगे भी रहेगा. 

ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि लेटरपैड से गुमराह करते हुए समाज विरोधी बचकाना हरकत करने वाले शख्स को मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा.  इसके साथ ही करणी सेना के इस लेटरपैड की वो तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें पद्मावत के खिलाफ विरोध वापस लेने की बात कही गई थीं. बता दें कि देशभर में करणी सेना के विरोेध के बावजूद पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. इतना ही नहीं इतने विरोध के बावजूद दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

https://twitter.com/ShreeKarniSena/status/959683306898903040

पद्मावत में रणवीर सिंह की ‘बीवी’ का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरी को मिली ये गुड न्यूज…

राजस्थान उप चुनाव: बीजेपी की हार पर कांग्रेस से ज्यादा खुश दिखी करणी सेना, ऐसे मनाया ज्यादा जश्न

Tags

Advertisement