Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Veer Mehra: पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा हुए पत्नी से जुदा, शादी के 2 साल बाद टूटा रिश्ता

Karan Veer Mehra: पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा हुए पत्नी से जुदा, शादी के 2 साल बाद टूटा रिश्ता

नई दिल्लीः फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, एक्टर करण वीर मेहरा और निधि का तलाक हो गया है। फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर करण […]

Advertisement
Karan Veer Mehra: पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा हुए पत्नी से जुदा, शादी के 2 साल बाद टूटा रिश्ता
  • October 24, 2023 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, एक्टर करण वीर मेहरा और निधि का तलाक हो गया है। फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर करण वीर मेहरा और निधि का तलाक हो गया है करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कतें चल रही थी और इसीलिए कपल ने अलग होने का फैसला लिया।

इंटरव्यू में किया खुलासा

खबरों के मुताबिक, निधि ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी तलाक वाली खबर की पुष्टि कर बताया है, ‘हां हमारा तीन महीने पहले ही तलाक हो गया था। हम सालभर पहले ही अलग हो गए थे। मेरा मानना है कि किसी रिश्ते में आए दिन लड़ाई-झगड़े होना, बर्दाश्त के बाहर हो जाता है। और ऐसे में साथ रिश्ता नहीं निभाया जा सकता है। मानसिक शांति और एक-दूसरे के प्रति इज्जत, ईमानदारी और आर्थिक रूप से सक्षम होना एक शादी में जरूरी है।’ वैसे करण वीर मेहरा की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त देविका से 2009 में की थी और इनका 2018 में तलाक हो गया था। निधि ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया, ‘किसी भी रिश्ते में आने से पहले इंसान को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए । दुख की बात है कि आज भी लोगों को कुछ बर्ताव और इंसानों के बारे में उस तरह से जानकारी नहीं हो पाती है, जिससे अक्सर रिश्ते तबाह हो जाते हैं। निधि ने ‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘किस्मत का खेल’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ में काम कर एक अच्छी भूमिका निभाई है। वह अभी अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में इंजॉय कर रही हैं।

शूटिंग के दौरान हुआ प्यार

अप्रैल, 2023 में ही दोनों के बीच आई फूट के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार , दोनों तभी से साथ नहीं रह रहे थे। एक्ट्रेस ने तो करण की सारी फोटोज भी सोशल मीडिया से हटा दी थीं। लेकिन करण और निधि ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी। फैंस को उम्मीद थी की वो साथ आ जाएंगे। इनकी पहली मुलाकात 2008 में एक विज्ञापन के दौरान हुई थी। फिर तीन साल बाद ये दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग के वक्त मिले थे तभी इनकी दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ और दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

Advertisement