नई दिल्ली: रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ग्रैंड फिनाले हो चूका है, जिसके बाद इस शो के विजेता टीवी एक्टर करण वीर मेहरा बने हैं। कारण ने फाइनल स्टंट में धमाल मचाते हुए बाकी फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोटऔर गश्मीर महाजनी को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
फिनाले का स्टंट काफी मुश्किल था, जिसमें तीन फाइनलिस्ट गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करण वीर मेहरा ने एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर रहे किया। बता दें, तीनों ही खिलाड़ी शो में काफी स्ट्रांग दावेदार माने जा रहे थे, जिससे फिनाले में तीनो के बीच टक्कर देखा दर्शकों के लिए बेहद एक्साइटिंग रहा.
फिनाले स्टंट की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स को पहले रस्सी पर लटकते हुए पानी में छलांग लगानी थी। इसके बाद उन्हें पानी में कुछ दूरी तक तैरकर बाहर निकलना था और फिर एक बटन दबाना था। इस प्रक्रिया के बाद कंटेस्टेंट को हवा में उड़ते हुए एक हेलीकॉप्टर पर चढ़ना था, जिसमें उन्हें लैडर का इस्तेमाल करते हुए लटकना था। वहीं इस स्टंट को सबसे पहले गश्मीर महाजनी ने परफॉर्म किया, इसके बाद कृष्णा श्रॉफ ने और अंत में करण वीर मेहरा ने इस स्टंट को बेहतरीन तरीके से और सबसे कम समय में पूरा किया, जिससे वह इस सीजन के विजेता बन गए है।
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी शिरकत की। वह अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के को-स्टार वेदांग रैना के साथ शो में पहुंचीं और सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान आलिया ने प्रतियोगी अभिषेक कुमार को रक्षाबंधन का गाना डेडिकेट कर दिया और उन्होंने अभिषेक को अपना भाई बना दिया। अभिषेक इस बात से थोड़े दुखी नजर आए, लेकिन शो के बाकी कंटेस्टेंट्स ने खूब मज़े किए।
यह भी पढ़ें: IIFA 2024: शाहरुख खान स्पीच देते समय हुए इमोशनल, पत्नी गौरी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…