नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता इनदिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। बीते एपिसोड में जहां टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर दोनों के बीच खूब बहस देखने को मिली वहीं एक बार फिर दोनों एक दूसरे के करीब नजर आए। हाल के एपिसोड्स में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते देखा गया। करण तेजस्वी को किस करने की कोशिश की।
बता दें कि बिग बॉस के घर में रहकर करण और तेजस्वी के बीच प्यार हुआ है। कई बार तो इसे शो के लिए ड्रामा तक बताया गया, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। करण तेजस्वी के बिस्तर पर दोनों एक ही कंबल के अंदर होते हैं जब करण तेजस्वी को चूमने की कोशिश करता है जिसके बाद अभिनेत्री को यह कहते हुए सुना गया, सोचना भी मत। इसी बीच राखी सावंत भी करण और तेजा की नजदीकियों पर नजर रख रही थीं।
राखी सावंत, जो रात के अंधेरे में करण और तेजस्वी को घूर रही है, चुपचाप अपने बिस्तर के पास पहुंचती है और देखने की कोशिश करती है कि यहां क्या हो रहा है जब करण की नजर उस पर जाती है और वह अचानक डर जाती है। ऐसा ही कुछ पहले भी हुआ था जब करण तेजस्वी को मनाने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने एक्ट्रेस के गाल पर किस कर दिया, जिससे वो शरमा गईं और उनकी तरफ देखती रहीं. करण यह भी कहते हैं कि ठीक है मैंने गलती से कर दिया लेकिन तुमने कहा है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमने इसे नेशनल टीवी पर कहा है।
Salman Khan Gets bitten by Snake : सलमान खान को पनवेल के फार्महाउस पर काटा सांप ने
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…