Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Try Tries to kiss Tejashwi : करण कुंद्रा ने की तेजस्वी को किस करने की कोशिश, एक्ट्रेस बोलीं- ‘सोच भी मत’

Karan Try Tries to kiss Tejashwi : करण कुंद्रा ने की तेजस्वी को किस करने की कोशिश, एक्ट्रेस बोलीं- ‘सोच भी मत’

नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता इनदिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। बीते एपिसोड में जहां टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर दोनों के बीच खूब बहस देखने को मिली वहीं एक बार फिर दोनों एक दूसरे के करीब नजर आए। हाल के एपिसोड्स में […]

Advertisement
Karan Try Tries to kiss Tejashwi
  • December 27, 2021 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता इनदिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। बीते एपिसोड में जहां टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर दोनों के बीच खूब बहस देखने को मिली वहीं एक बार फिर दोनों एक दूसरे के करीब नजर आए। हाल के एपिसोड्स में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते देखा गया। करण तेजस्वी को किस करने की कोशिश की।

घर में रहकर करण और तेजस्वी के बीच प्यार हुआ

बता दें कि बिग बॉस के घर में रहकर करण और तेजस्वी के बीच प्यार हुआ है। कई बार तो इसे शो के लिए ड्रामा तक बताया गया, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। करण तेजस्वी के बिस्तर पर दोनों एक ही कंबल के अंदर होते हैं जब करण तेजस्वी को चूमने की कोशिश करता है जिसके बाद अभिनेत्री को यह कहते हुए सुना गया, सोचना भी मत। इसी बीच राखी सावंत भी करण और तेजा की नजदीकियों पर नजर रख रही थीं।

राखी सावंत, जो रात के अंधेरे में करण और तेजस्वी को घूर रही है, चुपचाप अपने बिस्तर के पास पहुंचती है और देखने की कोशिश करती है कि यहां क्या हो रहा है जब करण की नजर उस पर जाती है और वह अचानक डर जाती है। ऐसा ही कुछ पहले भी हुआ था जब करण तेजस्वी को मनाने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने एक्ट्रेस के गाल पर किस कर दिया, जिससे वो शरमा गईं और उनकी तरफ देखती रहीं. करण यह भी कहते हैं कि ठीक है मैंने गलती से कर दिया लेकिन तुमने कहा है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमने इसे नेशनल टीवी पर कहा है।

Salman Khan Gets bitten by Snake : सलमान खान को पनवेल के फार्महाउस पर काटा सांप ने

Smriti Irani: स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई, कुछ इस तरह से किया होने वाले दामाद का स्वागत !

Tags

Advertisement