मुंबई. छोटे पर्दे के बाद फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वाले करण सिंह ग्रोवर अब जल्द सिंगर बनने वाले हैं. उन्होंने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. विपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर अब एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिग भी करेंगे. करण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने बैंड का पहला सॉन्ग भी रेडी कर लिया है. करण ने अपना स्टेज नाम वानर रखा है. इस नाम को रखने के पीछे शायद यही वजह रही होगी क्योंकि बिपाशा प्यार से करण को मंकी कह कर पुकारती हैं.
बिपाशा बसु के द्वारा दिए गए निक नेम मंकी को करण भी खूब पसंद करते हैं. इसीलिए करण ने अपने स्टेज और अपनी सिंगिंग व बैंड टीम का नाम वानर युग रखा है. करण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर इस जानकारी को साझा किया था. करण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस बैंड व टीम की शुरुआत की है. करण ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बताया कि वो जल्द एक लाइव पर्फोमेंस भी देने वाले हैं. इसके अलावा करण ने अपने दोस्तों और बिपाशा बसु की तस्वीरें साझा की हैं.
गौरतलब है कि करण सिंह ग्रोवर अपनी फिल्म फिरकी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस थ्रिलर फिल्म को अंकुश भट्ट निर्देशित कर रहे हैं. फिरकी फिल्म में करण के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और के के मेनन भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है. इससे पहले अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. बता दें करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार हेट स्टोरी-3 में दिखें थें. ये फिल्म हिट रही थी.
जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी ने नीलाम किए थे अपने अंडर गार्मेंट्स
बिपाशा और करण ग्रोवर का इंटीमेट VIDEO वायरल, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…