Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस वजह से करण सिंह ग्रोवर ने अपना नाम बदलकर रखा ‘वानर’

इस वजह से करण सिंह ग्रोवर ने अपना नाम बदलकर रखा ‘वानर’

बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर अब सिंगर बनने वाले हैं. करण ने अपने करियर की शुरुआत बेशक छोटे पर्दे से की हो. लेकिन बहुत जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमका ली थी. बहुमुखी प्रतिभा से पूर्ण करण सिंह ग्रोवर अब जल्द सिंगर बनने जा रहे हैं. करण ने अपना स्टेज नाम भी रख लिया है. करण ने अपना सिंगिंग दुनिया के लिए वानर नाम रखा है.

Advertisement
  • November 26, 2017 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. छोटे पर्दे के बाद फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वाले करण सिंह ग्रोवर अब जल्द सिंगर बनने वाले हैं. उन्होंने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. विपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर अब एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिग भी करेंगे. करण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने बैंड का पहला सॉन्ग भी रेडी कर लिया है. करण ने अपना स्टेज नाम वानर रखा है. इस नाम को रखने के पीछे शायद यही वजह रही होगी क्योंकि बिपाशा प्यार से करण को मंकी कह कर पुकारती हैं.

बिपाशा बसु के द्वारा दिए गए निक नेम मंकी को करण भी खूब पसंद करते हैं. इसीलिए करण ने अपने स्टेज और अपनी सिंगिंग व बैंड टीम का नाम वानर युग रखा है. करण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर इस जानकारी को साझा किया था. करण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस बैंड व टीम की शुरुआत की है. करण ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बताया कि वो जल्द एक लाइव पर्फोमेंस भी देने वाले हैं. इसके अलावा करण ने अपने दोस्तों और बिपाशा बसु की तस्वीरें साझा की हैं.

गौरतलब है कि करण सिंह ग्रोवर अपनी फिल्म फिरकी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस थ्रिलर फिल्म को अंकुश भट्ट निर्देशित कर रहे हैं. फिरकी फिल्म में करण के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और के के मेनन भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है. इससे पहले अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. बता दें करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार हेट स्टोरी-3 में दिखें थें. ये फिल्म हिट रही थी.

https://www.instagram.com/p/Bb9RksogBK-/

https://www.instagram.com/p/Bb9R_XcA7C9/

https://www.instagram.com/p/Bb9RF9OgEx5/?taken-by=iamksgofficial

https://www.instagram.com/p/Bb8gEAAAXiQ/?taken-by=iamksgofficial

https://www.instagram.com/p/Bb8gEAAAXiQ/?taken-by=iamksgofficial

जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी ने नीलाम किए थे अपने अंडर गार्मेंट्स

बिपाशा और करण ग्रोवर का इंटीमेट VIDEO वायरल, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

https://youtu.be/-FcnIAbglNo

https://youtu.be/QDBGsHyeGzo

Tags

Advertisement