मुंबई: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम किरदार निभाने वाले करण फिर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल करण की वाइफ निशा रावल ने उन पर घरेलू हिंसा समेत कई तरह के आरोप लगाए थे। ये आरोप लगाकर निशा ने टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। इस मामले के 14 महीने बाद करण ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी एक्स पत्नी निशा पर अपने मुंह बोले भाई के साथ अफेयर और नन्हें से बेटे के सामने शराब-सिगरेट पीने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। आपको बता दें, करण हर हाल में अपने बेटे कविश की कस्टडी चाहते हैं।
करण मेहरा का कहना है कि अपने 4 साल के बेटे को बहुत याद करते हैं और उसकी कस्टडी के लिए वो लड़ते रहेंगे। करण का कहना है ‘निशा का मुंह बोला भाई रोहित सेतिया मेरे घर पर निशा के साथ रहता था और मेरे 4 साल का बेटा भी उसी घर में हैं। मैं अपने बेटे से मिल भी नहीं सकता हूं, किसी तरह 2 नवंबर को मैं कविश से मिला था।
करण मेहरा ने आगे कहा कि ’हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के कानून बनाए गए हैं, क्योंकि पहले महिलाओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। लेकिन किसी का इन कानूनो का फायदा उठाना सही नहीं है। जॉनी डेप और Amber Heard मामले में सभी ने फैसला देखा, मैं इसके डिटेल में नहीं जाना चाहता हूँ। मैं अपने बेटे के लिए तब तक लड़ूंगा जब तक मुझे उसकी कस्टडी नहीं मिलती।
बता दें कि पिछले साल टीवी इंडस्ट्री की इस मशहूर जोड़ी की लड़ाई सड़क पर तब पहुंच गईं थी जब निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी थी। खून से लथपथ निशा ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि उसकी ये हालत करण ने बनाई है। पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था और फिर जमानत पर रिहा कर दिया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…