Advertisement

करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी को लेकर मीडिया से खुलकर बात की, घरवालों का कोई प्रेशर नहीं

करण कुंद्रा नई दिल्ली : एक्टर करण कुंद्रा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग रोका सेरेमनी पर अपनी प्रतिक्रिया दिए है.  तेजस्वी के घर के बाहर स्पॉट हुए करण एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश टेली टाउन में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल लगातार अपनी प्यारी केमिस्ट्री के […]

Advertisement
करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी को लेकर मीडिया से खुलकर बात की, घरवालों का कोई प्रेशर नहीं
  • April 20, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

करण कुंद्रा

नई दिल्ली : एक्टर करण कुंद्रा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग रोका सेरेमनी पर अपनी प्रतिक्रिया दिए है. 

तेजस्वी के घर के बाहर स्पॉट हुए करण

एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश टेली टाउन में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल लगातार अपनी प्यारी केमिस्ट्री के चलते फैंस के बीच सुर्खियां बटोरते दिखते हैं। बीते दिनों ये बताया जा रहा था कि कपल का रोका सेरेमनी हो गया है। दरअसल, बीते दिनों एक्टर को तेजस्वी के घर के बाहर देखे गए था। एक्ट्रेस के घर से निकलने के बाद जब करण कुंद्रा के माथे पर टीका लगा देखा गया, तो फैंस सोचने लगे कि, क्या दोनों का रोका हो गया है। जिसको लेकर अब करण मीडिया से खुलकर बात किए है.

रोके सेरेमनी को लेकर कहे

करण कुंद्रा ने दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में न केवल तेजस्वी प्रकाश संग रोका की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है, बल्कि उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा की। तेजस्वी संग अपने रोका सेरेमनी पर एक्टर ने कहा, “मैं कम से कम संकेत देता हूं और क्रिप्टिक तरीके से मैं जवाब देता हूं, जिसको समझना होता है, समझ जाता है।”

घरवालों का कोई प्रेशर नहीं

इंटरव्यू में जब करण कुंद्रा से पूछा कि, क्या उन पर फैमिली की तरफ से शादी का दबाव है। एक्टर ने जवाब देते हुए कहे, “नहीं, मेरी फैमिली की तरफ से शादी के लिए कोई प्रेशर नहीं है। घरवालों का बस चले तो वो अभी शादी करा दें। शादी के लिए हम दोनों पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है।

रिश्ते और काम को बैलेंस करते है : करण कुंद्रा

एक्टर करण कुंद्रा अभी कई म्यूजिक वीडियोज, ‘लॉक अप’ और ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ जैसे शोज में नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह अपने रिश्ते को और काम को कैसे बैलेंस करते हैं, इस बारे में भी उन्होंने बताया, “हां, मैं सब कुछ मैनेज करता हूं, बीच में जाकर गर्लफ्रेंड से भी मिल आता हूं। उस दिन मैं अपने सेट से भागा था, और फटाफट तेजस्वी से मिला था, उन्हें गले लगाया और फिर अपनी मीटिंग के लिए जल्दी से आ गया था। मुझे लगता है कि, आपकी नीयत होनी चाहिए। अगर आपकी नीयत है, तो आपके पास बिल्कुल समय है। अगर आपकी नीयत ऐसी नहीं, तो आपके पास समय नहीं होगा, आप सिर्फ बहाने बनाएंगे। अगर आप वाकई मिलना चाहते हैं, तो आपको रास्ते बनाने पड़ेंगे।

एक दूसरे के साथ आगे बढ़ना : करण कुंद्रा

एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप के बारे में कहे, “अपने पार्टनर के लिए समय निकालना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, लेकिन दूसरे फैक्टर्स भी होते हैं। रिलेशनशिप की तुलना में कई और चीजें भी होती है करने के लिए। हम दोनों के लिए सभी चीजें साथ में आती हैं। हम इसमें सही से फिट होते हैं। यही चीज है, जो हमारे रिलेशनशिप को मजबूत करती है। रिलेशनशिप एक-दूसरे को ऊपर उठाने, साथ में आगे बढ़ने और एक-दूसरे के साथ विकसित होने के बारे में है और यही हमारे साथ अभी हो रहा है।”

यह भी पढ़ें :

सुनील शेट्टी के घर बहुत जल्द गूजेंगी शहनाई, अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे

दाल के भावों में आई गिरावट, नई फसल के आवक से हुई है दामों में कमी : Fall in prices of pulses

Advertisement