Advertisement

Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine : करण कुंद्रा और तेजस्वी का वैलेंटाइन रहा बेहद ख़ास, लाइव आकर किये बड़े खुलासे

Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine  नई दिल्ली, Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine  बिग बॉस के सीजन 15 से फेमस होने वाली जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा किसी नए-नए जोड़े से कम नहीं है. ये वैलेंटाइन भी उनके प्यार के लिए नया ही है. जहां करण और तेजस्वी ने अपना वैलेंटाइन कितने ख़ास तरीके से मनाया आइये […]

Advertisement
Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine : करण कुंद्रा और तेजस्वी का वैलेंटाइन रहा बेहद ख़ास, लाइव आकर किये बड़े खुलासे
  • February 15, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine 

नई दिल्ली, Karan Kundra-Tajasvi Prakash Valentine  बिग बॉस के सीजन 15 से फेमस होने वाली जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा किसी नए-नए जोड़े से कम नहीं है. ये वैलेंटाइन भी उनके प्यार के लिए नया ही है. जहां करण और तेजस्वी ने अपना वैलेंटाइन कितने ख़ास तरीके से मनाया आइये आपको बताते हैं.

लाइव आकर रोमांटिक हुआ कपल

इस वैलेंटाइन डे पर करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के साथ लाइव नज़र आये थे. जो कई मायनों में काफी खास रहा. ये लाइव उन्होंने तेजस्वी के घर पर किया था. जिस बीच उन्होंने उनकी माँ से शिकायत की, कि उनकी बेटी करण को काफी इंतज़ार करवाती है. इस बीच अपनी लेडी लव को देख कर करण खूब प्यार जताते भी नज़र आए. जहां लाइव सेशन के बीच में ही करण तेजस्वी के संग काफी रोमांटिक अंदाज़ में देखे गए वह बार बार तेजस्वी के गालों पर किस भी करते नज़र आये.

फैंस को वैलेंटाइन की कुछ यूँ दी बधाई

इस सेशन के बीच स्टार कपल ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे की बधाई भी दी. जिस दौरान तेजस्वी ने मराठी में अपने फैंस को विश किया. पर पंजाबी मुंडे करण ने पंजाबी में सभी को बधाई दी.

तेजस्वी के बारें में करण ने बताया

अपनी लेडी लव के बारे में बात करते हुए करण ने बताया की तेजस्वी काफी चिल और कूल हैं. उन्होने करण के लिए अपने घर पर ही सरप्राइज प्लैन किया था. उन्होंने करण और उनके परिवार के लिए बिरयानी भी बनाई थी. जिसके बाद कुंद्रा ने बतया की जो वैलेंटाइन जैसे दिन में भी आपके साथ-साथ आपके परिवार का भी ख्याल रखें उससे बेहतर पार्टनर आपको कहां मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement