Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश का ये Cute फाइटिंग वाला वीडियो देखकर आ जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कान

करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश का ये Cute फाइटिंग वाला वीडियो देखकर आ जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कान

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने बुधवार को अपने जुड़वां बच्चों रूही और यश के पहले बर्थडे की पार्टी अपने घर पर रखी. इस पार्टी से पहले करण जौहर के जड़वां बच्चों रूही और यश का एक वीडियो सामने आया है. रूही और यश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं करण जौहर के बच्चों रूही और यश की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान, करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान और रानी मुखर्जी अपनी की बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ पहुंची इनके अलावा आलिया भट्ट और वरूण धवन ने भी रूही और जय के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement
करण जौहर
  • February 8, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश बुधवार को पूरे एक साल के हो गए हैं. रूही और यश के जन्मदिन की खुशी में पापा करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर पोस्ट की थी. अब करण जौहर के जड़वां बच्चों रूही और यश का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को दोनों की मासूमियत और शरारत को देखकर आप भी यह कहे बिना नहीं रह पाएंगे- So cute. बता दें कि करण जौहर के बच्चों के पहले जन्मदिन की पार्टी में करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान से लेकर शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम खान तक कई स्टार किड्स शरीक हुए.

करण जौहर के जड़वां बच्चों रूही और यश के इस क्यूट वीडियो की बात करें तो इस वीडियो पम्मी बख्शी गौतम नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. इस वीडियो में बर्थडे पार्टी शुरू होने से पहले बेबी वॉकर में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में यश खिलौने और बटन के लिए रूही से लड़ते हुए नजर आ रहा है. वहीं रूही भी अपने भाई यश को बराबर की टक्कर देती दिख रही है.

करण के दोनों बच्चों रूही और यश का ये क्यूट वीडियो देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. रूही और यश का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया रक काफी वायरल हो रहा है. वही करण के बच्चों रूही और यश की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान अपने सबसे छोटा बेटे अबराम खान, करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान और रानी मुखर्जी अपनी की बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ नजर आईं. 

https://www.instagram.com/p/Be3Zt_FARyw/?taken-by=pammi_bakshi_gautam

करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों के बर्थडे पर इस खूबसूरत मैसेज के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो

शादी के बाद पहली बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

 

Tags

Advertisement