Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यश को किस करती दिखीं रुही, टब में बैठे भाई-बहन के प्यार को करण जौहर ने किया शेयर

यश को किस करती दिखीं रुही, टब में बैठे भाई-बहन के प्यार को करण जौहर ने किया शेयर

करण जौहर ने अपने जुड़वा दोनों बच्चों यश और रुही की टब में बैठे प्यारी फोटो शेयर की है. रुही की गोद में बैठे यश को किस करती रुही की इस फोटो को देख भाई-बहन का अटूट रिश्ता हर किसी के आंखों के सामने आ जाएगा. हाल ही में दोनों करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के साथ गेंदो से भरे टब में उछल कूद करते नजर आए थे.

Advertisement
karan johar shares adorable photo of yash and roohi
  • August 3, 2018 1:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों रुही और यश की एक फोटो शेयर की है. टब में रुही की गोद में बैठे यश पर अपना प्यार लुटा रही है बहन रुही. दोनों बहन भाई का प्यार देख करण जौहर को भी उन पर ढ़ेर सारा प्यार आ गया है. दोनोंं की इस तस्वीर को देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि वो भी बड़े होकर अपने पापा की तरह फिल्में बनाएंगे.

करण  अक्सर अपने दोनों जुड़वा बच्चें की फोटो और क्यूट शैतानी से भरी वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते है. करण ने इससे पहले दोंनों की तैमूर अली खान के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. हरे-पीले-नीलें गेंदों के बीच यश, रुही और तैमूर की मस्ती करता देख वहां मौजूद करण और करीना कपूर खान को भी अपने बचपन के दिन याद आ गए होंगे.

सेरोगेसी के जरिए पैदा हुए करण के जुड़वा बच्चें यश और रुही का नाम उन्होंने अपने मां हीरु और पिता यश जौहर के नाम पर रखा. अपने बच्चों से बेहद प्यार करने वाले करण पहले सिर्फ प्रोड्यूसर, निर्देशक थे लेकिन बच्चों के आने के बाद करण की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और इस बात का जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था.

बच्चों के आने के बाद से करण अपना सारा काम जल्द निपटाकर उनके साथ समय बिताने की कोशिश करते हैं. एक फैन को तो रुही में जाह्नवी कपूर ही नजर आ गई और रुही को जाह्नवी कपूर समझ कहा- जाह्नवी यू आर सो क्यूट. फिलहाल करण अपनी फिल्म धड़क की हिट का जश्न मना रहे है.

https://www.instagram.com/p/Bl-_lOsFn4y/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BliH0GsANWX/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BkHrHM2lyXL/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bjht-Cjl9WD/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BitJb8Hg1cW/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BiMPRkjHncQ/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BiJboCwnXJB/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BgdzUURH1YN/?taken-by=karanjohar

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज डेट का ऐलान, 10 मई को मचेगा धमाल

वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म कलंक के सेट पर हुआ हादसा, रोकनी पड़ी शूटिंग

Tags

Advertisement