Advertisement

करण जौहर की कॉफी है बड़ी महंगी, फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप

मुंबई: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। पहले तो करण जौहर ने शो को लेकर काफी सस्पेंस बनाए रखा और कहा कि वो इस बार कॉफी विद करण नहीं करेंगे । बाद में उन्होंने बताया कि वह शो तो करेंगे लेकिन टीवी पर […]

Advertisement
करण जौहर की कॉफी है बड़ी महंगी, फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप
  • July 1, 2022 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। पहले तो करण जौहर ने शो को लेकर काफी सस्पेंस बनाए रखा और कहा कि वो इस बार कॉफी विद करण नहीं करेंगे । बाद में उन्होंने बताया कि वह शो तो करेंगे लेकिन टीवी पर नहीं।

उसके बाद रविवार को उन्होंने एक टीजर रिलीज किया । इस वीडियो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आए थे। इनमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य लोग शामिल थे। ये सभी सेलेब्स पहले के सीजन में आ चुके हैं। अब फैंस को चौंकाने वाली खबर सामने आई है जी हां! क्या आप जानते हैं कि करण जौहर ने शो को करने के लिए कितनी फीस चार्ज की है ?

करण जौहर ने ली इतनी फीस

बॉलीवुड के चर्चित सेलिब्रिटी में से करण जौहर एक हैं और वो ‘कॉफी विद करण’ को जिस तरह से होस्ट करते हैं वो वाकई में फैंस को काफी पसंद आता है। तगड़े सवाल के साथ सेलिब्रीटीज के अंदर से उनके राज निकलवाने में वो काफी होशियार हैं। यही वजह के की उनके होस्टिंग के साथ इस शो को देखना फैंस पसंद करते हैं। खबरों की माने तो करण ने इस शो के एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

करण ने किया फैंस से वादा

करण जोहर फैंस से वादा किया था कि ये सीजन भी पहले से भी ज्यादा बड़ा और अच्छा होगा। वह कहते हैं, कॉफी विद करण सीजन 7 फिर से शुरू होने वाला हैं। इस बार यह और भी बड़ा, बेहतर और खूबसूरत होने वाला हैं। देखते रहिए, कॉफी विद करण सीजन 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ।

टीजर रिलीज के साथ वो कैप्शन में लिखते हैं ‘अंदाजा लगाइए कौन वापस आ रहा है ? इस बार और ज्यादा हॉट चर्चाओं के साथ। हॉट स्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 केवल डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से आपके साथ’

कौन से सेलेब्स आएंगे नजर

इसी साल मई में करण जौहर ने शो के सेट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की थीं। इस सीजन में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। उनका एक वीडियो भी सामने आया था। दोनों कॉफी विद करण के सेट पर करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो का गाना नच पंजाबन पर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस शो देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement