नई दिल्ली: कोविड वैक्सीन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला अब फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर से हाथ मिला रहे हैं. खबर है कि अदार पूनावाला की कंपनी सेरेन प्रोडक्शंस 1000 करोड़ रुपये में धर्मा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड में 50% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. वह कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे. इसके साथ ही अपूर्व मेहता कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहेंगे.
अदार पूनावाला को सीरम इंस्टीट्यूट के माध्यम से भारत में कोविड वैक्सीन के निर्माण के लिए जाना जाता है. कोविड संकट के दौरान जब देश में सभी को कोविशील्ड के जरिए वैक्सीन दी गई तो अदार पूनावाला पूरी तरह से सुर्खियों में आ गए.
धर्मा प्रोडक्शंस की शुरुआत यश जौहर ने साल 1997 में की थी और उनके निधन के बाद साल 2004 में उनके बेटे करण जौहर ने कंपनी की कमान संभाली. इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने कभी खुशी कभी गम, धड़क, ये जवानी है दीवानी, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, केसरी, सिंबा, जैसी कई मूवी को प्रोड्यूस किया है जिनमें से कई फिल्में ब्लॉकबस्टर सुपरहिट रही हैं.
अदार पूनावाला द्वारा संचालित सिरिन प्रोडक्शंस और धर्मा प्रोडक्शंस अब संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन करेंगे. अदार पूनावाला की सिरिन प्रोडक्शंस के आकलन के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस की वैल्यूएशन 2000 करोड़ रुपये है. इसी सिलसिले में अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन का 50 फीसदी शेयर 1000 करोड़ रुपये में खरीदा है. करण जौहर अदार पूनावाला और उनकी पत्नी नताशा पूनावाला के बहुत करीबी दोस्त हैं.
Also read…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी चुनावी नतीजों को लेकर पहले से…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…