Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar’s Cute Twins Video : करण जौहर के बच्चों यश और रुही की क्यूटनेस भूला देगी तैमूर अली खान की मस्ती

Karan Johar’s Cute Twins Video : करण जौहर के बच्चों यश और रुही की क्यूटनेस भूला देगी तैमूर अली खान की मस्ती

Karan Johar’s Cute Twins Video : करण जौहर हमेशा अपने जुड़वा बच्चों की क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुही और यश दोनों खेल रहे हैं. वीडियो में दोनों अपने फेस को अपने सुंदर से हाथों से छिपा रहे हैं. इस वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं कि मैं और कुछ नहीं कर सकता हूं और इसको अपने फेवरेट वर्ड का खिताब दिया. करण ने कहा इसको टूडलेस कहा है.

Advertisement
  • November 30, 2018 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवड डेस्क,मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर हमेशा अपने जुड़वा बच्चों की क्यूट फोटो और वीडियो  शेयर करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुही और यश दोनों खेल रहे हैं. वीडियो में दोनों अपने फेस को अपने सुंदर से हाथों से छिपा रहे हैं. इस वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं कि मैं और कुछ नहीं कर सकता हूं और इसको अपने फेवरेट वर्ड का खिताब दिया. करण ने कहा इसको टूडलेस कहा है. टूडलेस वर्ड इंडिया गॉट टेलेंट में मलाइका अरोड़ा और किरन खैर के चलते काफी फेमस हुआ था.

करण जौहर के काम की बात करे तो इस वक्त वह रियलिटी शो इंडिया गॉट टेलेंट के नए सीजन पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वह अपने शो कॉफी विद करण -6 को होस्ट करते हैं. जल्द ही वह फिल्म तख्त के लिए काम करेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह,करिना कपूर,अलिया भट्ट, विक्की कौशल भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर,अनील कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2020 को  रिलीज होगी .

https://www.instagram.com/p/Bqytx5ODN0C/

करण जौहर ने बॉलीवुड की कई हिन्दी फिल्मों का निर्देशन  किया है. इसमें दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी अलविदा न कहना, जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके साथ ही करण जौहर फिल्म दिलवाले दुलहिनयां ले जाएंगे में एक छोटी- सी भूमिका में भी नजर आए थे.

Good News Shooting Begins: कियारा आडवाणी – दिलजीत दोसांझ ने शुरू की गुड न्यूज की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर किया सेट से ये वीडियो

Kal Ho Naa Ho Celebrating 15 Years Video: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की कल हो ना हो के 15 साल पूरे होने पर करण जौहर ने किया इमोशनल पोस्ट

https://www.instagram.com/p/BqrQ-8zDmiX/

 

https://www.instagram.com/p/Bqo16E6D28l/

 

Tags

Advertisement