Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yash Roohi Cute Video : करण जौहर ने आखिर क्यों कहा कि यश और रूही अपने पापा जैसे बिल्कुल नहीं है?

Yash Roohi Cute Video : करण जौहर ने आखिर क्यों कहा कि यश और रूही अपने पापा जैसे बिल्कुल नहीं है?

Yash Roohi Cute Video : आमतौर पर करण जौहर अपने जुड़वा बच्चों के क्यूट वीडियो सोशल साइट पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इस बार एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को बोलते है कि तुम बिल्कुल भी अपने पापा के जैसे नहीं हो, दरअसल वह इस वीडियो में अपने बच्चों के क्यूट पलों को कैमरे में कैद कर रहे थे.

Advertisement
  • December 22, 2018 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करण जौहर ने एक बार फिर से अपने जुड़वा बच्चे यश और रुही का क्यूट सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में करण अपने दोनों बच्चों से बात करते हैं. बात करते हुए करण दोनों से प्रश्न पूछते है की वह दोनों क्या कर रहे हैं. इसके साथ ही कहते हैं कि तुम अपने पापा की तरह नहीं हो. इसके बाद यश और रुही एक दुसरे को गले मिलकर प्यार करने लगते हैं. जिस देख कर आपके मुंह से सिर्फ क्यूट निकलेगा. इस वीडियो को काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद और कमेंट किए हैं.

करण जौहर अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर ऐसे क्यूट वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसे काफी संख्या में दर्शक पसंद करते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस प्रकार के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BrpznmkD-p7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

करण जौहर इस समय इंडिया गॉट टेलेंट शो में काम कर रहे हैं. इस शो में वह एक्टर मलाइका आरोड़ा और किरन खैर के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही करण अपने शो कॉफी विद करण में भी बिजी हैं. करण ने कई हिन्दी फिल्मों का निर्देशन किया है इसमें कुछ-कुछ होता है, कभी अलविदा न कहना शामिल हैं.इसके साथ ही करण ने फिल्म दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे में छोटा सा रोल भी निभाया था.जिसमें वह एक्टर शाहरुख खान के दोस्त बने थें. करण अभी फिल्म केसारी,कलंक की शूटिंग में बिजी हैं.

तैमूर अली खान, यश और रूही के साथ गेंदों के बीच खेलते नजर आए, देखे वीडियो

Video: दादी हीरू जौहर सुना रही हैं कहानी, यश रूही की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल

https://www.instagram.com/p/BrhxIszDfGj/

 

 

 

Tags

Advertisement