Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Willing Work With Kangana Ranaut: नेपोटिज्म विवाद के बाद करण जौहर ने मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Karan Johar Willing Work With Kangana Ranaut: नेपोटिज्म विवाद के बाद करण जौहर ने मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Karan Johar Willing Work With Kangana Ranaut: नेपोटिज्म विवाद के बाद करण जौहर ने मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. दरअसल कॉफी विद करण शो में कंगना ने करण पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था जिसके बाद ये मामला गर्म हुआ. आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बाद ये मामला ठंड़ा हो गया. इसके बाद करण ने एक इंटरव्यू में कंगना के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

Advertisement
Karan Johar Willing Work With Kangana Ranaut
  • January 25, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: निर्देशक करण जौहर ने मणिकर्णीका एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई है. बताते चले की कंगना और करण की बिल्कुल भी नहीं बनती हैं. दरअसल कंगना ने करण विद कॉफी के शो पर पहुंचकर उनके ऊपर नेपेटिज्म का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था हलांकि यह विवाद समय के साथ थम गया था. इस विवाद के बाद करण का कंगना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना थोड़ा अटपटा लग रहा है.

करण जौहर ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनौत के साथ अभी तक उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं की है और उन्हें किसी भी रोल के लिए कंगना की अवश्कता नहीं लगी. इसके साथ ही करण ने कहा कि भविष्य में उन्हें कंगना के साथ काम करने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है. अपने विवाद पर भी करण ने कहा कि उनकी और कंगा की राय बिल्कुल अलग है इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक साथ काम नहीं करेंगे.

कंगना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है,लेकिन अभी तक करण जौहर के साथ काम नहीं किया है. आज बॉक्स् ऑफिस पर कंगना की मणिकर्णीका भी रिलीज हो गई है. बताते चले की करण थोड़े दिने पहले अपने शो के लिए एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए थे.  पिछले दिनों इनको शो पर एक्ट्रेस सारा अली खान-रणवीर सिंह भी एक साथ नजर आए थे. 

Kartik Aaryan Kriti Sanon Luka Chuppi Poster: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी शादी कर हैरत में पड़ीं कृति सेनन

Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: श्वेता नंदा ने बताया ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात उन्हें है सबसे पसंद और नापसंद

 

 

Tags

Advertisement