बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म निर्देशक, निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म को लेकर घोषणा की है. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वह आने वाले सोमवार को धर्मा प्रोडक्शन के तहत नई फिल्म का ऐलान करेंगे. फिलहाल डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म ऐलान के अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस पोस्ट के आते ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. सभी ने अंदाजा लगाना शुरू किया कि करण जौहर की आने वाली फिल्म में कौन लीड रोल में होगा. खैर बताया जा रहा है कि ये हॉरर फिल्म होगी जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हो सकते हैं.
करण जौहर ने नई फिल्म के ऐलान के अलावा अभी जानकारी नहीं दी है कि उनके अगले प्रोजेक्ट में कौन अभिनेता और अभिनेत्री लीड रोल में होगा. खैर अभी से इंस्टाग्राम पोस्ट पर आए फैंस के कमेंट्स में देखा जा सकता है कि कैसे लोग कयास भी लगाने लगे हैं कि कौन इस फिल्म में होगा. एक यूजर ने तो कहा कि इस फिल्म में उनकी चहेती आलिया भट्ट ही नजर आएंगी. अक्सर करण जौहर की फिल्म में आलिया की झलक देखने को मिलती है. खैर अभी कहा मुश्किल होगा कि फिल्म में कौन होंगे.
यही नहीं, अभी फिल्म की कहानी को लेकर भी कुछ जानकारी नहीं दी गई है. खैर फिल्म को लेकर यह बता दिया गया है कि फिल्म 15 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. इसका मतलब है कि दिवाली के आसपाल ये फिल्म रिलीज होगी.
बता दें करण जौहर की हाल में ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और कलंक जैसे कई फिल्म रिलीज हुई थीं. खैर ये फिल्में फैंस को खुश करने में नाकामयाब रही हैं. इसके अलावा उनकी ब्रह्मास्त्र, तख्त और सूर्यवंशी जैसी कई बड़ी फिल्में भी आने वाली हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…