Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Twins Yashi Roohi: यश और रुही के सिंगल पैरेंट होने का दर्द करण जौहर ने किया बयां

Karan Johar Twins Yashi Roohi: यश और रुही के सिंगल पैरेंट होने का दर्द करण जौहर ने किया बयां

Karan Johar Twins Yashi Roohi: प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रुही ने 7 फरवरी को अपना दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर डैड करण जौहर ने भी ग्रैंड पार्टी होस्ट की. वहीं एक इंटरव्यू में करण जौहर ने खुलासा किया है कि सिंगल पैरेंट के रोल में उन्हें किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
karan johar opens about being single parent to yash and roohi
  • February 14, 2019 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रुही बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी प्यारी फोटो और वीडियो देख आप भी इन मासूम की क्यूटनेस को बस देखते ही रह जाएंगे. करण जौहर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर दोनों बच्चों की क्यूट और शरारती फोटो शेयर करते रहते है, जिसे देखने के बाद फैन्स भी यश और रुही के साथ इनक डैड करण जौहर को एक परफेक्ट पापा मान गए है.

हाल ही में करण जौहर के दोनों बच्चे 2 साल के हुए और इस खुशी भरे मौको को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्ममेकर ने ग्रैंड पार्टी भी रखी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि, सरोगेसी के जरिए पैदा हुए अपने दोनों बच्चों को मां बाप का प्यार देना करण जौहर के लिए भी इतना आसान काम नही है. बतौर सिंगल पैरेंट हाल ही में करण जौहर ने खुलासा किया कि एक पिता के रुप में उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

https://www.instagram.com/p/BtqPFW-j3zV/

उन्होंने कहा, “एक सिंगल पैरेंट होना असल में चुनौतीपूर्ण और डरावना है. क्योंकि मुझे लगता है कि एक बच्चे की परवरिश पूरी करने के लिए एक मां और एक पिता की जरुरत होती हैं. मेरी लाइफ में एक खाली जगह थी जिसे बच्चों के जरिए भरने की जरूरत थी. ” यही नहीं करण जौहर ने यह भी खुलासा किया कि उनके बच्चें उन्हें डैड और अपनी दादी हीरु जौहर को मॉम कहकर पुकारते हैं. करण जौहर के इस खुलासे के बाद उनके फैन्स इनके दीवाने हो चुके है.

Karan Johar on Dostana 2: करण जौहर का खुलासा – दोस्ताना 2 के लिए नहीं किया गया आलिया भट्ट को अप्रोच

Karan Johar on Dostana 2: करण जौहर का खुलासा – दोस्ताना 2 के लिए नहीं किया गया आलिया भट्ट को अप्रोच

https://www.instagram.com/p/BsayBSrDCmW/

https://www.instagram.com/p/BrpznmkD-p7/

https://www.instagram.com/p/Bqytx5ODN0C/

Tags

Advertisement