Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Slams Trollers: करण जौहर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- देश में कई बड़े मुद्दे है जिस पर बात करनी चाहिए

Karan Johar Slams Trollers: करण जौहर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- देश में कई बड़े मुद्दे है जिस पर बात करनी चाहिए

Karan Johar Slams Trollers: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाते हैं. करण जौहर ने कॉफी विद करण शो में कहा था कि वह सुबह उठते हैं तो सोशल मीडिया पर कई भद्दे कमेंट देखते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी गुस्सा आता है लेकिन वह शांति से काम लेते हैं. वहीं एक बार फिर करण जौहर को सोशल मीडिया पर यश और रूही को मां के प्यार से वंचित रखने पर ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद करण जौहर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. करण ने कहा कि देश में ऐसे कई बड़े मुद्दे है जिन पर बहस करनी चाहिए.

Advertisement
Karan Johar Slams Trollers for questioning his parenting about yash and roohi
  • February 15, 2019 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेलर्स के शिकार होते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर करण जौहर को ट्रोल किया जाता है. करण ने खुद अपने शो में कहा था कि वह सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किए जा चुके हैं लेकिन करण ने कहा कि वह इन सब को शांति से संभालते हैं. इस बार करण ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर साबित कर दिया है कि वह अपने परिवार को लेकर कुछ भी नहीं सुन सकते हैं.

दरअसल करण जौहर के 2 बच्चे है यश और रुही सोशल मीडिया पर करण जौहर को बच्चों को मां का प्यार ना मिलने के चलते काफी ट्रोल किया गया. करण ने इस बार ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा- मैम पूरे आदर के साथ मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप एक जिंदगी ढूंढ लीजिये. इस समय देश में कई बड़े ऐसे मुद्दे है जिस पर पुरा देश बात कर रहा है. और यह आपकी छोटी सोच के बिना भी कर सकते हैं. मेरे बच्चों को बहुत ही ज्यादा प्यार मिल रहा हैं, जो मेरे लिए मायने रखता हैं. आपकी जानकारी के लिए ये बता दूं कि मेरी मां ही उनकी मां हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1096077561585516544

करण जौहर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों यश और रूही की वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. यश और रूही की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है. करण जौहर बॉलीवुड स्टार किड्स को भी लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के बाद अब वह अनन्या पांडे को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BtqPFW-j3zV/

https://www.instagram.com/p/BrpznmkD-p7/

https://www.instagram.com/p/Bqytx5ODN0C/

Tags

Advertisement