Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पोस्टर रिलीज

बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पोस्टर रिलीज

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला हैं. लेकिन उससे पहले ही करण जौहर ने फिल्म से आलिया भट्ट का नया पोस्टर शेयर किया हैं. इस पोस्टर में बाप और बेटी की बीच का प्यार बखूबी दिखाया गया है. एक दिन पहले ही आलिया ने राजी का टीजर रिलीज किया है.

Advertisement
  • April 9, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक दिन पहले ही आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजी’का टीजर रिलीज किया है. 39 सेकेंड के इस वीडियो में आलिया बुर्खा पहने हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो किसी शख्स के साथ फोन पर बातचीत कर रही हैं. आलिया ने ट्विटर पर इस टीजर के बारे में जानकारी दी थी. और अब करण जौहर ने भी फिल्म राजी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ ही करण ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है जो बेटियों के बारे में हैं. करण लिखते हैं- मजबूत, इमोशनल और स्वतंत्र बेटी. हर कोई इस तरह चाहता है, लेकिन मेरे पास पहले से ही है! #शेड्सऑफराजी. पोस्टर में आलिया के साथ फिल्म में उनके पिता बने नजर आ रहे हैं जो बड़े ही प्यार से आलिया का माथा चूम रहे हैं. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में एक पिता और बेटी के रिश्ते को बेहद ही सादगी और सुंदर तरीके से दिखाया गया है. 

फिल्म राजी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जो हरिंदर सिक्का की नॉवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है जिसमें एक कश्मीरी लड़की की असल जिंदगी को दिखाया गया है जो एक पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से शादी कर लेती है. फिल्म में आलिया के अपोजिट एक्टर विक्की कौशल नजर आएंगे. ‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी की ही तरह मानते हैं. करण जौहर ने कई बार आलिया के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है. आलिया भी करण जौहर को अपने पिता की तरह ही मानती हैं. फिल्म राजी 11 मई को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

https://twitter.com/karanjohar/status/983261692464316416

https://www.instagram.com/p/BhTt0GFnCVA/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का टीजर रिलीज, बुर्का पहने आईं नजर

गली ब्वॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने कोस्टार रणवीर सिंह के लिए किया विश, प्यार से बुलाती हैं टूटू

Tags

Advertisement