Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों के बर्थडे पर इस खूबसूरत मैसेज के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो

करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों के बर्थडे पर इस खूबसूरत मैसेज के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश का आज जन्मदिन है. करण जौहर के बच्चे रूही और यश आज 1 साल के हो गए है. बच्चों के जन्मदिन की खुशी में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रूही और यश की एक क्यूट तस्वीर शेयर है. खबरों की मानें तो रूही और यश की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार किड्स तैमूर अली खान, अदिरा, मिशा कपूर, लक्ष्य कपूर आदि को पहले ही इंवाइट कर दिया गया है.

Advertisement
करण जौहर के जुड़वां बच्चों का जन्मदिन
  • February 7, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश का आज जन्मदिन है. जी हां, करण जौहर के दोनों बच्चे रूही और यश आज 1 साल के हो गए है. बच्चों के पहले जन्मदिन की खुशी में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत मैसेज के साथ दोनों जुड़वा बच्चों रूही और यश की एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की है. करण जौहर बॉलीवुड में अपना सितारों से भरी पार्टियां करने के लिए मशहूर हैं, लेकिन अपने दोनों बच्चों रूही और यश के पहले बर्थडे पर करण जौहर ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी है.

करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक उनकी बहुत ही क्यूट तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही करण जौहर ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए रूही और यश को जन्मदिन की ढेरों सारी बधाईयां दी हैं.

https://www.instagram.com/p/Be4lbKUgkPR/?hl=en&taken-by=karanjohar

 

वहीं रूही और यश के बर्थडे पार्टी का बात करें तो DNA की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर अपने दोनों बच्चों रूही और जय की बर्थडे पार्टी अपने घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसमें सिर्फ रूही और यश की उम्र के उनके दोस्त ही मौजूद होंगे. इतना ही नहीं करण जौहर ने रूही और यश की बर्थडे पार्टी के लिए नन्हें बॉलीवुड स्टार किड्स तैमूर अली खान, अदिरा, मिशा कपूर, लक्ष्य कपूर आदि को पहले ही इन्वाइट कर दिया है. करण जौहर के घर पर हो रही इस छोटी सी पार्टी में बच्चों के एंजॉयमेंट के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू होने से पहले बुल्गारिया से सामने आई रणबीर कपूर की नई तस्वीर, फोटो वायरल

Bharat Movie Release Date: 2019 के बड़े त्योहारों को सलमान खान ने किया बुक, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ होगी ईद के मौके पर रिलीज

 

https://youtu.be/TXvJ56A4Xq8

 

Tags

Advertisement