Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Karan Johar Bromance Mode Photo: करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्मफेयर बैकस्टेज की फोटो की शेयर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का दिखा ये दिलकश अंदाज

Shah Rukh Khan Karan Johar Bromance Mode Photo: करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्मफेयर बैकस्टेज की फोटो की शेयर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का दिखा ये दिलकश अंदाज

Shah Rukh Khan Karan Johar Bromance Mode Photo: करण जौहर और शाहरुख खान के बीच ट्विटर पर तनाव के बाद दोनों ने बड़े ही दिलकश अंदाज में फोटो शेयर की है. इस सेल्फी का एक और दिलचस्प हिस्सा ये है कि इस फोटो में करण जौहर और शाहरुख खान के पीछे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह अपनी ही दुनिया में कहीं खोए हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • March 24, 2019 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में कई हस्तियों की उपस्थिति देखी गई. शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक और रणबीर कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक, हर कोई एक ही छत के नीचे अवार्ड शो का आनंद ले रहा था. साथ ही निर्देशक करण जौहर भी 64 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में मौजूद रहें. वैसे देखा जाए तो इस अवार्ड शो में किसने कौनसा अवार्ड जीता ये देखना या पढ़ना इतना रोमांचक नहीं है जितना बैकस्टेज में क्या हुआ देखना या पढ़ना मजेदार होता है. सेलेब्स अक्सर ऐसी हरकतें, अपनी अद्भुत फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जो इन अवार्ड शो को और भी यादगार बना देते हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ इस अवार्ड शो के दौरान भी. वहीं इन दिनों करण जौहर, शाहरुख खान और उनके फैंस में ट्विटर पर तनाव के बीच दोनों ने एक बहुत क्यूट सी सेल्फी ब्रोमांस मूड के साथ फोटो शेयर की है. सेल्फी का एक और दिलचस्प हिस्सा ये है कि इस फोटो में करण जौहर और शाहरुख खान के पीछे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह अपनी ही दुनिया में कहीं खोए हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1109530987233452036

वहीं ट्विटर पर कुछ दिनों पहले करण जौहर ने गलती से एक ट्वीट लाअक किया था, जिसमें एक फैन अक्षय कुमार और केसरी की प्रशंसा कर रहा था और शाहरुख की फिल्म जीरो के बारे में बुरा बोल रहा था, जिसके बाद मिनटों के अंदर ही शाहरुख के फैंस ने करण जौहर को एक अच्छा दोस्त न होने के लिए कोसना शुरू कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BvXWhk5DrLq/

वहीं इन सब की बीच करण जौहर ने सफाई देते हुए कहा था कि दोस्तों मेरे ट्वीटर हैंडल में कोई प्रॉब्लम आ गया है, इसकी वजह से कुछ विचित्र सी चीजें हो रही हैं. मेरे ट्वीटर से कुछ भी ट्वीट हो रहा है. करण का कहना है कि उन्होंने वह ट्वीट लाइक ही नहीं किया है, न ही वह उसके बारे में जानते हैं. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि उन्हें इस रुकावट के लिए खेद है. वह जल्द ही इसे दुरुस्त करके लौटेंगे.

https://www.instagram.com/p/BvXRZy6jsfy/

इसके बाद शाहरुख खान ने भी मामले में ट्वीट कर लिखा कि मुझे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की सफाई देने से सख्त नफरत है. करण जौहर के तकनीक की समझ नहीं है लेकिन, उनमें कई दूसरी अच्छी बातें भी हैं जैसे उनके कपड़ों की पसंद! साथ ही शाहरुख खान आगे लिखते हैं कि जिंदगी की तरह ट्विटर के कोई निर्देश नहीं होते हैं. वहीं, गलतियां होना प्राकृतिक है. इसके अलावा उनकी उंगलियां काफी मोटी है. आप सभी लोग शांत हो जाएं. प्यार फैलाएं, लड़ाई नहीं. ये ज्यादा अच्छा है.

https://www.instagram.com/p/BkqnG-slho0/

https://www.instagram.com/p/Bii3aavgvZ7/

https://www.instagram.com/p/Bcq_OZkAcZ_/

Karan Johar Shah Rukh Khan Controversy: केसरी और जीरो की कमाई को लेकर शाहरुख खान और करण जौहर के बीच छिड़ा कोल्ड वॉर, किंग खान ने लिए करण जौहर के मजे

Shah Rukh Khan Son AbRam Cute Video: एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के साथ मीडिया का कैमरा देख चेहरा छुपाते दिखे अबराम खान, देखें क्यूट वीडियो

Tags

Advertisement