Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने मां हीरू जौहर के 75वें बर्थडे पर शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

करण जौहर ने मां हीरू जौहर के 75वें बर्थडे पर शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

करण जौहर ने मां हीरू जौहर के 75वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली की फोटो शेयर की हैं. फोटो में करण जौहर के बच्चे यश और रूही दादी के गोद में बैठे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. उनकी फैमिली फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
Karan Johar share a family photo on Instagram on mother hiroo johar's 75 birthday
  • March 19, 2018 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने मां हीरू जौहर के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली की फोटो शेयर की हैं. फोटो में करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही दादी के गोद में बैठे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. उनकी फैमिली फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि करण जौहर ने यह फोटो मां हीरू जौहर के 75वें जन्मदिन पर शेयर की है. करण ने मां का जन्म दिन मुंबई के पांच सितारा होटल में सेलिब्रेट किया है. इस पार्टी में बॉलीवुड कई सितारे शामिल हुए थे. बता दें कि यश रूही के आने के बाद करण जौहर ने इतना बड़ा सेलिब्रेशन किया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर मां को विश करते हुए लिखा की यह मेरी दुनिया का केन्द्र है और मेरी जिंदगी का प्यार हैं. मेरी मां आज 75 साल की हो गईं.

बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को अपने बैनर तले लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर भी बॉलीवुड में अपना कदम रख रहे हैं. करण जौहर इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और डेविड धवन के बच्चे आलिया भट्ट और वरुण धवन को लॉन्च कर चुके हैं. आज दोनों की एक्टर बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुके हैं. दोनों की अपनी अलग पहचान है. कहा जाता है कि करण जौहर की फेवरेट है आलिया भट्ट वह अपनी अधिकतर फिल्म में आलिया को कास्ट करना पसंद करते हैं. करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया को कास्ट किया गया हैं.

https://www.instagram.com/p/BgdzUURH1YN/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bgd8QyLH3Lp/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bgc5jxGH70p/?taken-by=karanjohar

इश्कबाज के ओमकारा कुणाल जयसिंह ने को-स्टार से की सगाई, लंबे समय से था अफेयर

अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक

मां नरगिस की मौत के तीन साल के बाद क्यों रो पड़े थे संजय दत्त

 

Tags

Advertisement